Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजे ? जाने बेहद...

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजे ? जाने बेहद आसान तरीका

0

टिप्स और ट्रिक्स : व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है। इसका यूज़ हम आपस में बातें शेयर करने, फोटो और विडियो शेयर करने में करते है। इसके अलावा Whatsapp में समय समय पर अनेक फीचर आते रहते है। कई बार क्या होता है ना कि, हमें किसी को जरूरी मैसेज करना होता है और वो नंबर हमारे फोन में सेव नहीं होता है। ऐसे में हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजे ।

आपको खासकर इस बात का ध्यान रखना होगा कि आजकल ऑनलाइन थर्ड पार्टी के एप्प बहुत से मिल जाते है। जो बिना नंबर सेव किए मैसेज करने की सुविधा देते है। लेकिन उन एप्प से आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है, या फिर आपका डाटा चौरी होने जैसी समस्या भी आ सकती है। इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से नंबर सेव किए बिना ही व्हाट्सएप पर मैसेज करने के बारें में बताने वाले है ।

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज

Step. 1 मोबाइल नंबर सेव किए बिना WhatsApp पर मैसेज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र में जाना होगा ।

Step. 2 फोन के ब्राउज़र में जाने के बाद वहां पर ( https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX ) इस लिंक पर जाना होगा। ध्यान रहे कि इस लिंक में XXXXXX की जगह पर आपको कंट्री कोड के साथ वह नंबर डालना है जिस पर आपको मेसेज करना है ।

उदाहरण के लिए आपको 123466789 पर मैसेज करना है तो लिंक में XXXXXX की जगह 91123456799 हो जायेगा ।

whatsapp link

Step. 3 नंबर लगाने के बाद enter कर देना है। जिसके बाद में आपका चैट बॉक्स खुल जायेगा और आप बिना नंबर सेव किए मैसेज सेंड कर सकते है। इस लिंक का एक फायदा यह है की यह 100 percent सुरक्षित है और आपके अकाउंट को भी पूरी सुरक्षा मिलती है ।

Step. 4 इसके अलावा आप सोच रहें होंगे की लैपटॉप में बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजे तो यह भी बहुत आसान है। आप व्हाट्सएप वेब के जरिए ऐसा कर सकते है। इसके लिए आपको पहले व्हाट्सएप को लैपटॉप या पीसी में डाउनलोड करना होगा ।

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :

  • बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजे
  • Number Save Kiye Bina Whatsapp Par Message Kaise Bheje
  • व्हाट्सएप पर मैसेज करने की बेस्ट ट्रिक

निष्कर्ष :

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि Bina Number save kiye WhatsApp message Kaise Kare, व्हाट्सएप पर message कैसे भेजे बिना नंबर सेव किए, How to send whatsapp message without saving number, बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजे। उम्मीद करते है कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी ।

इसे भी पढ़ें : एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं, बिना कोई एप्प डाउनलोड किये

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version