नोकिया जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Nokia 2760 Flip 4G होने वाला है। सामने आई Nokia Power User की एक रिपोर्ट के मुताबिक Nokia N139DL फ्लिप फोन को Federal Communications Commission पर TA-1398 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। Nokia 2760 Flip 4G मोबाइल फोन moniker के साथ लॉन्च हो सकता है, जो KaiOS पर काम करेगा ।
अब पब्लिकेशन ने हैंडसेट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा की है। Tracfone पर आधिकारिक लिस्टिंग के माध्यम से नोकिया के डिटेल्स सामने आए हैं। आइए Nokia 2760 Flip 4G मोबाइल फोन के प्राइस और डिजाइन के बारे में जानते हैं ।
Nokia 2760 Flip 4G मोबाइल फोन प्राइस
रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 2760 Flip 4G का प्राइस $80 यानि लगभग 6081 रुपये होगा। हालांकि, स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह डिवाइस भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है ।
Nokia 2760 Flip 4G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया के नए फ्लिप फोन का साइज 4.33 x 2.28 x 0.76 इंच का होगा फ्लिप फोन की स्क्रीन 240 x 320 pixels रेजलूशन की होगी। फोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए कंपनी 1450mAh की बैटरी देनी वाली है, जो 6.8 घंटे के Talk Time और 13.7 घंटे के स्टैंट बाय टाइम प्रदान करेगी। Nokia 2760 Flip 4G में 5MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है और इसका वजन लगभग 136 ग्राम होने वाला है ।
फोन के इंटरनल स्टोरेज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए Micro SD-Card का आप्शन दिया जा सकता है। फ्लिप फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G, WiFi, Bluetooth, GPS, Multimedia Messaging, Handsfree Speakers, Color Display, mp3 प्लेयर और T4/M4 HAC रेटिंग मिल सकती है ।
नोकिया का यह फोन कंपनी का 6वां KaiOS पर बेस्ड फोन होगा। इससे पहले कंपनी Nokia 6300, Nokia 2720 Flip, Nokia 800 Tough, Nokia 8000 और Nokia 8110 फीचर फोन लॉन्च कर चुकी है, जो KaiOS पर काम करते हैं। हालांकि, नोकिया ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस फीचर फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह डिवाइस भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है ।
Also Read : Vivo Y32 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स