जाने ! वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और जियो के नये प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान क्या है ?

नई दिल्ली : 3 दिसम्बर 2019 से वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और जियो के सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे हो जायेंगे . जानकारी के मुताबिक इन सभी  टेलीकॉम सेक्टर की कम्पनियों के नये प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान के दामों में 40 से 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जायेगी।

चालू वितीय वर्ष की दूसरी तिमाही में Vodafone और Idea को 50,922 करोड़ रूपये का घाटा हुआ था ।  निजी दूरसंचार कंपनियों वोडा-आइडिया और एयरटेल ने अपने वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए प्रीपेड उपभोक्ताओं की कॉल और डाटा सर्विस की दरों को बढ़ने की घोषणा की थी । जिसे कल यानि 3 दिसम्बर सुबह 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा ।

वोडाफोन ने रविवार को जारी ब्यान में अपने विभिन्न टेरिफ प्लान की बढ़ी दरों की जानकारी देते हुए बतलाया की उनकी ये दरें सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा प्राप्त करने वाले प्रीपेड प्लान पर ही लागू होंगी .जानकारी के मुताबिक सभी प्रीपेड प्लान को 42% तक बढ़ाया जाएगा . जानकारी के लिए आपको बता दे की देश में वोडाफोन-आइडिया के वर्तमान में तक़रीबन 37.5 करोड़ ग्राहक है।

ये होंगे नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स :

यहाँ दी गयी सारणी में हमने आपको Airtel के नये प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानकारी प्रदान की है . आइये जाने की Airtel के 3 December से नये प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान क्या होंगे । (Airtel ,Vodafone, Idea, Jio , BSNL Ke Naye Mobile Recharge Plan In December 2019 )

जाने मोबाइल रिचार्ज प्लान कितने महंगे हुए है?

रिचार्ज प्लान

वैधता/दिन

डाटा /बैनिफिट

पुराने  प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान नये प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान * पहले अब पहले अब
19 रुपये 19 रुपये 2 दिन 2 दिन Unlimited Calling+150MB Data Unlimited Calling+100DMS,150MB Data
35 रुपये 49 रुपये 28 दिन 28 दिन RS. 26.66 Talk-Time+100MB Data RS.38.52 Talk-time,100MB Data
65 79 28 28 130 Rs talk Time +200MB Data 63.95 Talk-Time+200MB Data
129 148 28 28 Unlimited Calling+300SMS ,2GB Unlimited Calling+300SMS ,2GB
169 248 28 28 Unlimited Calling+100SMS/day ,1GB/D Unlimited Calling+100SMS,1.5GB/D
199 248 28 28 Unlimited Calling+100SMS/day ,1.5GB/D Unlimited Calling+100SMS/day ,1.5GB/D
249 298 28 28 Unlimited Calling+100SMS/day ,2GB/D Unlimited Calling+100SMS/day ,2GB/D
448 598 82 84 Unlimited Calling+100SMS/day ,1.5GB/D Unlimited Calling+100SMS/day ,1.5GB/D
449 698 82 84 Unlimited Calling+100SMS/day ,2GB/D Unlimited Calling+100SMS/day ,2GB/D
998 1495 336 365 Unlimited Calling+3600SMS,12GB Unlimited Calling+3600SMS,24GB
1699 2398 365 365 Unlimited Calling+100SMS/day ,1.5GB/D Unlimited Calling+100SMS/day ,1.5GB/D

Revised mobile tariffs for Airtel’s leading Prepaid Packs 2019 december 3

नोट: These tariffs will be applicable from Tuesday, December 3, 2019.

Vodafone Idea new prepaid tariffs Plans In December 2019

आइये जाने vodafone और idea के भारतीय उपभोक्ताओं को दिए जा रहे सभी रिचार्ज पैक्स के बारे में।

वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान एमआरपी प्लान बेनिफिट्स वैधता
97 रुपये 45 Talk-Time, 100 MB Data, 1 पैसा प्रति सेकेंड 28 दिन
197 रुपये Unlimited Calling (FUP 1000Min) , 2 GB Data, 300 SMS 28 दिन
297 रुपये Unlimited Calling (FUP 1000Min) , 1.5 GB/D, 100 SMS/D 28 दिन
647 रुपये Unlimited Calling (FUP 3000Min), 1.5 GB/D, 100 SMS/D 84 दिन

 

वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान एमआरपी प्लान बेनिफिट्स
149 रुपये Unlimited Calling (FUP 1000Min) / 2 GB/ 300 SMS
249 रुपये Unlimited Calling (FUP 1000Min), 1.5GB/D , 100SMS/D ,
299 रुपये Unlimited Calling (FUP 1000Min) , 2GB/D, 100 SMS/D
399 रुपये Unlimited Calling (FUP 1000Min) ,3GB/D ,100SMS/D
379 रुपये Unlimited Calling (FUP 3000Min) , 6 GB Data, 1000 SMS ,84 Day
599 रुपये Unlimited Calling (FUP 3000Min) , 1.5/GB/D, 100SMS/D ,84 Day
699 रुपये Unlimited Calling (FUP 3000Min) , 2GB/D, 100SMS/D ,84 Day
वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान एमआरपी प्लान बेनिफिट्स
1499 रुपये Unlimited Calling (FUP 12,000Min), 24 GB Data, 3600 SMS
2399 रुपये Unlimited Calling (FUP 12,000Min), 1.5GB/D, 100 SMS/D

इसे भी जाने : 5 दिसम्बर को नोकिया भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लाँच करने जा रहा है ..

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

2 COMMENTS

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles