सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारा 12 करोड़ का सबसे महंगा टीवी

Check Samsung The Wall MicroLED TV 4k, 6k & 8k Price And Specifications | Price of Samsung’s The Wall MicroLED Series TVs will range from Rs 3.5 crore to Rs 12 crore in india.

भारतीय बाजार में Samsung कम्पनी ने अभी तक का सबसे महंगा टेलीविजन “द वॉल माइक्रोएलईडी डिस्प्ले ” लॉन्च किया है , द वॉल सीरीज के इस टीवी की कीमत 3.5 करोड़ रूपये से शुरू होती है और अधिकतम 12 करोड़ रूपये था है . यह खबर देख कर आप भी हैरान हो गये होंगे ना की ऐसा क्या है इस टीवी जो ये इतना महंगा है .आइये जानते है Samsung The Wall MicroLED TV Price And Specifications के बारे में..

कम्पनी ने स्क्रीन साइज और रेश्यो साइज के हिसाब से अलग-अलग वेरियंट के 3 टीवी लॉन्च किये है जिनकी कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रूपये तक है . द वॉल सीरीज के यह टीवी लग्जरी टीवी है जिनका इस्तेमाल हाई क्लास (अमीर ) के लोग कर सकेंगे . यह टीवी आप लोगों की पहुँच से बाहर है .

द वॉल सीरीज (The Wall Series) टीवी वेरियंट

  1. इस सीरिज का पहला टीवी 146 इंच (370.8 सेमी) स्क्रीन साइज का है, जो की 4K UHD रिज़ॉल्यूशन (हाई डिफिनिशन) वाला होगा
  2. सीरिज का दूसरा टीवी 219 इंच (556 सेमी) स्क्रीन साइज के साथ आएगा , जो की 6k रिज़ॉल्यूशन (हाई डिफिनिशन) वाला होगा
  3. वहीं इस सीरिज के तीसरे टीवी की बात करे तो वो आपको 292 इंच स्क्रीन साइज के साथ देखने को मिलेगा जो की 8k रिज़ॉल्यूशन (हाई डिफिनिशन) वाला होगा

जानकारी के लिए आपको बता दे की वॉल सीरीज के टीवी 0.8 पिक्सल पिच टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

Samsung Launched The Wall Series Smart tv In India Know Price And Specifications

आइये देखते है की Samsung’s के आने वाले  The Wall MicroLED टीवी में क्या -क्या फीचर्स और खूबियाँ प्रदान की जा रही है . फुल स्पेसिफिकेशन लेटेस्ट सैमसंग द वॉल माइक्रोएलईडी डिस्प्ले टीवी.

The Wall Professional Specifications: IW008J

Physical Parameters Pixel Pitch 0.8 mm
Cabinet Size (W x H x D) 806.4 x 453.6 x 72.5 mm / 31.75 x 17.86 x 2.85 in
Cabinet Weight 11.8 kg / 26.0 lbs.
Optical Parameters Resolution 3840 x 2160
Contrast Ratio 20,000:1
Brightness (Peak / Max) 1,600 / 500 nits
Bit Depth 20 bit (Internal Processing)
Frame Rate 60 Hz
Refresh Rate 3840 Hz
Electrical Parameters Power Consumption (Max / Typical) 230 W / 77.1 W
Additional Features Picture Quality LED HDR, HDR 10+ Support
Certification EMI Class B, Safety 60950-1
Service Standard Warranty 3 Year Parts
Not*-  Specifications are not final and are subject to change without notice.

Samsung’s The Wall MicroLED Next-Generation Displays Video

Download Specifications

Read Also : Nokia Smart Android TV 55 inch 4k (55CAUHDN) Launched in India at TV Price Rs 41999

तो आपको Samsung The Wall MicroLED TV Price And Specifications की जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी .The Wall MicroLED से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिये आप हमे कमेंट कर सकते है .

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

1 COMMENT

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles