Advertisement
Home टेक न्यूज़ Motorola Frontier Specifications: मोटोरोला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन पर कर रही...

Motorola Frontier Specifications: मोटोरोला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन पर कर रही है काम

0
motorola Frontier next 5g flagship Specifications leaked 200mp camera 125w charging

Latest Technology News In Hindi : मोटोरोला (Motorola) को लेकर technik news के जरिये एक नई जानकारी सामने आई है। Lenovo के स्वामित्व वाला यह ब्रांड ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 30 Ultra फ्लैगशिप फोन की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Motorola Edge X 30 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे दिसंबर 2021 में लॉन्च हो चुकी है। टेकनिक न्यूज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में नेक्स्ट जनरेशन की स्नैपड्रैगन चिप और 200-मेगापिक्सेल (200Megapixel) कैमरा होने की उम्मीद है।

बताते चलें कि अभी तक अधिकतम 108 मेगापिक्कल कैमरा सेंसर मौजूद है, जो ढेरों स्मार्टफोन मौजूद में है । लेकिन अब कंपनियां नया सेंसर तैयार करने में की कोशिश में लगी हैं, जो 200 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है. इस कड़ी में सैमसंग भी एक 200 मेगापिक्सल का सेंसर तैयार कर रहा है ।

Motorola Frontier के स्पेसिफिकेशन

Motorola के Frontier कोडनेम वाले फोन में 6.674 इंच का ओएलईडी कर्व्ड एज डिस्प्ले दिया गया है. इसमें फुल एचटडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आएगा । इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा । इसमें सामने की तरफ 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो OV60A ओम्नी विजन कैमरा होगा । मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ऑलवेज ऑन सिक्योरिटी के साथ दस्तक देगा । इसमें स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 चिप के साथ काम करेगा ।

मोटोरोला के इस फोन का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसेमं बैक पैनल पर 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है । रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेंसर सैमसंग S5KHP1 इमेज सेंसर मिलेगा । इसमें 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा, जो सोनी का सेंसर होगा ।

मोटोरोला फ्रंटियर अन्य खूबियां

ये है मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की अन्य खूबियां/ Motorola Frontier Specifications:-

नाममोटोरोला “फ्रंटियर”
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन “SM8475”
प्रदर्शन6,67″ 144Hz OLED पूर्ण HD+
कैमरा200MP + 50MP + 12MP रियर, 60 मेगापिक्सल फ्रंट
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 12
रैम + स्टोरेज8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज | 12 रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज

फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा, जैसा कि हाल ही में शाओमी ने 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ अपना फोन पेश किया है । मोटोरोला के इस फोन में 125W का फास्ट चार्जर होगा, जो वायर को सपोर्ट करेगा, जबकि 50व का wireless charging मिलेगा । हालांकि अभी इस मोबाइल के नाम का ऑफिशियल रूप से खुलासा नहीं किया गया है ।

इसे भी पढ़े : iQOO 9 और iQOO 9 Pro स्मार्टफोन 5 जनवरी को होंगे लॉन्च, जाने पूरी डिटेल

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version