Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? ये रहे 5 आसान तरीके

मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? ये रहे 5 आसान तरीके

0
mobile ka battery backup kaise badhaye

मोबाइल फोन में बैटरी बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है। जब भी फोन खरीदते है तो बाकि विशेषताओं के अलावा बैटरी का बहुत ध्यान रखा जाता है। ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न आए बहुत से लोग दिनभर फोन का यूज़ करते है। ऐसे में उनके लिए वहीं फोन बेस्ट होता है जो ज्यादा बैटरी बैकअप दे। ऐसे में मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये, जिससे की फोन को बार-बार चार्ज ना करना पड़े ।

फोन बैटरी की बचत कैसे करें – बार-बार चार्ज करने की समस्या हर किसी के साथ बनी रहती है। वैसे तो जब भी कोई फोन खरीदतें है तो बैटरी का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है। बैटरी के mAh के अलावा भी बहुत सी ऐसी टिप्स है जिनके कारण बैटरी के बैकअप को बढ़ाया जा सकता है। जब किसी के साथ बैटरी ड्रेन की समस्या आती है तो उसके मन में बहुत से सवाल आते है जैसे कि बैटरी की बचत कैसे करें, बैटरी बचाने के तरीके, फोन की बैटरी जल्दी क्यों खत्म होती है। मोबाइल की बैटरी कैसे बचाएं, ऐसे सवाल आना आम बात है ।

बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण

अब आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा की मोबाइल की बैटरी जल्दी क्यों खत्म हो जाती है. तो मोबाइल फोन की बैटरी ड्रेन का सबसे बड़ा कारण Vibration यानीं कंपन होता है, इससे बैटरी दस से बीस परसेंट तक ड्रेन होती है, तो अगर आप अपना फोन अपने पास रखते है तो वाइब्रेशन को डिसएबल कर दे, इसके अलावा फोन की ब्राइटनेस को सनलाइट के हिसाब से एडजस्ट रखना चाहिए जेसी आवश्यकता हो।

फुल आवाज में सोंग सुनना भी बैटरी बहुत ड्रेन करता है, एक और सबसे मुख्य बात जो हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए, फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही यूज़ में लेवें, बेवजह ब्लूटूथ या Wi-Fi का इस्तेमाल ना करें, इन सब बातों का ध्यान रखकर बैटरी को ज्यादा ड्रेन होने से बचा सकते है ।

मोबाइल की बैटरी को लम्बे समय तक कैसे चलाएं ?

अब हम आपको मोबाइल की बैटरी कैसे बचाये और मोबाइल की बैटरी ज्यादा कैसे चलेगी, इसके के बारें में पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप अपनी बैटरी बैकअप को अच्छा खासा बढ़ा सकते है ।

1. स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को कम करके

स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को हमेशा सनलाइट के हिसाब से रखना चाहिए। ब्राइटनेस से फोन की बैटरी की बहुत ज्यादा खपत बहुत ज्यादा होती है। इससे हमारी आँखों को भी बहुत ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए रात में फोन की brightness को बहुत कम रखना चाहिए। जिससे हमारी आँखों को ज्यादा नुकसान ना हो और बैटरी भी लम्बें समय तक चले। इसलिए यह भी फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का बेस्ट तरीका है ।

2. डार्क थीम का इस्तेमाल करके

आप डार्क थीम का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन की Battery life को बढ़ा सकते है। आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन में सुपर अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके कारण ज्यादा बैटरी यूज़ होती है। अगर आप डार्क थीम यूज करेंगे तो बैटरी की खपत को बहुत हद तक कम किया जा सकता है ।

3. पॉवर सेवर मोड का यूज़ करके

सभी स्मार्टफोन में Power Saving Mode की बहुत बड़ी भूमिका होती है। यह बैटरी ड्रेन को काफी हद तक कम कर देता है। इसलिए आपके फोन की बैटरी भी कम चलती है तो पॉवर सेविंग मोड का प्रयोग जरुर करके देखें रिजल्ट आपको अपने आप पता चल जाएगा ।

4. मोबाइल के ओरिजिनल चार्जर को इस्तेमाल करके

कुछ लोग ऐसे होते है जो किसी दुसरे फोन का चार्जर यूज़ में ले लेते है। जिससे धीरे धीरे फोन की बैटरी को बहुत नुकसान होता है। इसलिए कुछ भी हो जाए हमें हमेशा अपने मोबाइल के रियल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार तो फोन में ब्लास्ट जैसी समस्या भी आ सकती है ।

5. फोन को कभी ओवर चार्ज न करें

कई लोगो की आदत होती है कि वो रात भर फोन को चार्जिंग में लगाकर रख देते है जो फोन और आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए फोन को फुल चार्ज होते ही निकाल लें। एक बात का खास कर ध्यान रखें की फोन को बार – बार चार्जिंग पर ना लगायें। उससे ही फोन की बैटरी कम चलती है। फोन को जरूरत के हिसाब से चार्ज करें ।

अभी अभी हमने जिन बैटरी जल्दी खत्म होने के जिन कारणों के बारें में बताया है। उन सभी की पालना करके बैटरी के बैकअप को बढ़ाया जा सकता है। उनके अलावा और भी कुछ बातें है जिनसे बैकअप बढ़ाया जा सकता है। जैसे कि – नोटिफिकेशन बंद करके, फोन में नार्मल वॉलपेपर का यूज़ करना चाहिए, लाइव वॉलपेपर भी ड्रेन का कारण होते है। स्मार्टफोन में हमेशा पॉवर सेविंग मोड रखें और फोन को धुप में बिल्कुल भी ना रखें ।

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :

  • बैटरी की ज्यादा खपत को कैसे रोके ?
  • मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ?
  • स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ?
  • मोबाइल की बैटरी को ज्यादा देर तक कैसे चलाएं ?
  • बैटरी में कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए ?
  • मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये ?

Also Read : जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं ? बेस्ट ट्रिक्स 2021

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version