MI 11X PRO 5G : जब भी हम फ्लेक्सिवल लेवल के स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात करते है तो Mi (xaiomi) कम्पनी का नाम सबसे पहले आता है. अभी हाल ही में mi ने अपना ड्यूल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन mi 11 ultra लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया था. जैसा की आप सब जानते है की यह स्मार्ट फ़ोन कम्पनी ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करती है जिसके बारे में हम सोच भी नही सकते है. आज हम इस स्मार्टफोन की बात कर रहे है जो mi 11 का Successor है. इसकी खास बात यह है की इसमें हमें 108MP का मुख्य कैमरा और Qualcomm Snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर 888 मिलता है. इसके साथ ही 120 Hz की सुपर अमोलेड डिस्प्ले भी मिलती है.
MI 11X PRO 5G Prize in India :
यह 5g स्मार्ट फ़ोन दो वेरियंट 8GB RAM 128GB ROM (UFS 3.1) और 12GB RAM 256GB ROM (UFS 3.1) के साथ आता है जिनकी प्राइज भी अलग अलग रखी गई है जेसे की 8GB RAM 128GB ROM वाले वेरियंट की कीमत Rs. 39,999 रखी गई है वहीं दुसरे की बात करें तो 12GB RAM 256GB ROM वाले वेरियंट की कीमत Rs. 41,999 रखी गई है. इन पर बेस्ट ऑफर होने पर और भी छुट मिल सकती है.
5G स्मार्टफोन MI 11X PRO के All Specs और फीचर के बारें में विस्तार से जनते है
- MI 11X PRO 5G स्मार्टफोन हमे 120Hz high refresh के साथ Full HD+ Amoled Display भी मिलती है और जो hdr 10 प्लस को सपोर्ट करती है.
- स्मार्ट फ़ोन में 360Hz touch sampling रेट भी मिलता है.
- Processor की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 888 दिया गया है यह प्रोसेसर SD का लेटेस्ट प्रोसेसर है जो हेवी यूज़ के लिए बहुत बढ़िया है जिससे आप कोई भी गेम आसानी से खेल पाएंगे.
- इसमे OS की बात करें तो MIUI 12 मिलता है जो की एंड्राइड 11 पर बेस्ड है.
- 4520 mAH की बड़ी बैटरी के साथ साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है जिससे की फ़ोन की बैटरी बहुत जल्द चार्ज हो जाएगी और लम्बे समय तक चलेगी.
- स्मार्ट फ़ोन में हमें Triple Rear कैमरा मिलते है. जिसमे मुख्य कैमरा 108 MP और 8MP का Ultra-wide तथा इसके साथ ही 5MP का Super macro कैमरा और सेल्फी कैमरा 20MP का दिया गया है.
- इसमें हमें ड्यूल ऑडियो स्पीकर मिलता है जिससे की आप लाउड ऑडियो अनुभव कर पाएंगे.
- स्मार्ट फ़ोन की एक खास बात और है इसके आगे व पीछे दोनों तरफ गोर्रिला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है जिससे की नॉर्मली हाथ से छुट जाने पर मोबाइल फ़ोन को कुछ नही होगा.
- फोन का वजन 190 ग्राम है जो हम ज्यादा भी नही कह सकते है क्योंकि 4520 Mah की बड़ी बैटरी मिलती है फिर भी ज्यादा भारी फील नही होता है.