Realme के मोबाइल में App Hide कैसे करें ? आइये जाने !

Realme के मोबाइल में App Hide कैसे करें : मोबाइल में सिक्योरिटी आजकल बहुत इम्पोर्टेन्ट हो गई है, दोस्तों आज पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी के मामले बहुत तरक्की कर रही है, जिसके कारण आज बहुत सारे लोग अपने स्मार्टफोन में ऐसे App का इस्तेमाल करते है, जिन्हें वो अपने तरह से पैसा कमाने या पैसा ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करते है ।

रियलमी के मोबाइल में एप्प हाईड कैसे करें : क्या आप भी अपने फोन में आपके प्राइवेट एप्प को हाईड करना चाहते है, जिससे की फोन को किसी के हाथ लग जाने पर कोई प्रॉब्लम ना हो, इस पोस्ट में स्पेशल तो realme के फोन में एप्प हाईड करने के बारें में बताया है, लेकिन आपके पास कोई भी फोन हो तो आप उसमें आसानी से एप्प हाईड कर सकते है, अगर कोई आप्शन नहीं मिलता है तो कोई भी थर्ड पार्टी का एप्प भी डाउनलोड कर सकते है ।

Realme के मोबाइल में App Hide कैसे करें?

Step. 1 – सबसे पहले दोस्तों आपको अपने मोबाइल की settings में जाना होगा ।

Step. 2 – आपको निचे स्क्रॉल करना है और निचे privacy का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है, या फिर आप इसे सर्च बार में सर्च भी कर सकतें है ।

privacy

Step. 3 – privacy पर क्लिक करने के बाद निचे privacy protection में app lock के निचे hide app का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है, और आपको अपने मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड लगाना होगा ।

hide app

Step. 4 – अब आपको बहुत सारी एप्प दिखाई देगी आपको जिस एप्प को hide करना है उस पर क्लिक करना है ।

Step. 5 – इसके बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे पहले आपको एप्प लॉक का आप्शन इनेबल करना होगा और फिर दूसरा hide फ्रॉम होम स्क्रीन आप्शन को इनेबल करना होगा ।

Access कोड कैसे लगाये

ऊपर दिए गये सभी step को फॉलो करने के के बाद आपको निचे दिए गये step फॉलो करने होंगे ।

Step. 6 – अब एप्प लॉक के आप्शन में ऊपर कार्नर में एक आप्शन दिखाई देगा।

Step. 7 – इस पर क्लिक करने के बाद आपको change access कोड पर क्लिक करना होगा है, यहा पर access कोड #चार अंको की संख्या# (exp. #1234#) दर्ज करना होगा और done पर क्लिक करना होगा ।

Hide एप्प को ओपन कैसे करें

Step. 8 – अब आपको अपने मोबाइल के डायल आप्शन में जाना होगा और वहा पर आपने जो access कोड लगाये थे उन्हें डायल करना हैं और आपके द्वारा hide की गई apps दिखाई देगी आप इन्हें आराम से यूज़ कर सकतें है ।

निष्कर्ष :

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से रियल मी के मोबाइल में एप्प हाईड करना, गेम को कैसे छुपाते हैं, App Hide Kaise Kare bina kisi app ke, एप्स छुपाने की ट्रिक और साथ ही यह गेम छुपाने का तरीका भी है जिसे की आप बिना कोई एप्प डाउनलोड किये किसी भी एप्प को आसानी से छुपा सकते है ।

ALSO READ – एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं, बिना कोई एप्प डाउनलोड किये

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles