Advertisement
Home मोबाइल फोन Lava का पहला सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन हुआ लॉन्च, 5000 mAh...

Lava का पहला सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन हुआ लॉन्च, 5000 mAh की बैटरी के साथ मिलेगा 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

0

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava का सबसे सस्ता 5g मोबाइल इंडिया में लॉन्च हो चूका है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जो भारत में इस प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है लावा अग्नि 5जी फोन में 90hz डिस्प्ले के साथ Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन दी गई है। अन्य फीचर्स में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 जीबी रैम और 10 प्रीलोडिड कैमरा फीचर्स शामिल हैं ।

Lava का सबसे सस्ता 5g मोबाइल : लावा कम्पनी ने काफी लम्बे समय के बाद मार्केट में अपना मोबाइल फोन लॉन्च किया है और वो भी 5G कनेक्टिविटी के साथ इससे यह पता चलता है कि, Lava स्मार्टफोन कंपनी एक बार फिर से Market में आने की कोशिश कर रही है। तभी अपने नये धांसू लावा अग्नि 5जी मोबाइल फोन को लॉन्च करके बाजार में आग लगा दी है जिसके कारण बाकि कंपनियों के मोबाइल फोन्स को बड़ी टक्कर मिलने वाली है ।

लावा अग्नि 5जी स्मार्टफोन की कीमत

Lava का सबसे सस्ता 5g मोबाइल

lava Agni 5G स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंशिटी 810 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। जिसके बाद LAVA दुनिया की दूसरी कंपनी कंपनी बन गई है जिसने इस चिपसेट पर कोई स्मार्टफोन लॉन्च किया हो। वहीं कीमत की बात करें तो Agni 5G स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। जिसमें इसका 8 GB RAM / 128 GB ROM वाला वेरिएंट आता है इसके अलावा आप खास ऑफर के दौरान इसे कम रूपये में भी खरीद सकते है ।

LAVA Agni 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस Lava 5G Smartphone में 6.78 इंच फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जानकारी के लिए बता दें कि लावा अग्नि 5जी फोन 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ लॉन्च किया गया है ।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 810 SoC है, यह 5जी प्रोसेसर है। साथ में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज 256GB तक बढ़ाया जा सकता है ।

बैटरी: लावा का 5G मोबाइल फोन अपने साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी लेकर आता है, जो 30W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।

कनेक्टिविटी: फोन में USB Type-C पोर्ट, 3.5MM का हेडफोन जैक और 5जी के साथ 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है ।

कैमरा: फोन के बैक साइड पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है ।

लावा अग्नि 5जी मुख्य स्पेसिफिकेशन :

Modal NameLAVA AGNI 5G
Model NumberLXX501
PriceRs. 19,999
Display17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ Display
Resolution2640 x 1080 Pixels
ProcessorMediatek Dimensity 810 Processor
Storage8 GB RAM | 128 GB ROM / Expandable Upto 256 GB
Battery 5000mAh
Charger30 W Superfast Charging
Camera64MP + 5MP + 2MP + 2MP / 16MP Front Camera
Operating SystemAndroid 11
Network Type5G, 4G, 3G, 2G
Weight204 g

निष्कर्ष :

आज हमें इस आर्टिकल के माध्यम से lava agni 5g की भारत में कीमत, lava First 5G phone in India, Lava new phone, Lava का सबसे सस्ता 5g मोबाइल, Lava का 5g मोबाइल, इन सब चीजों के बारें में जानकारी दी। जिससे अगर आप भी स्वदेशी 5G मोबाइल फोन लेने के बारें में सोच रहे थे तो, यह मोबाइल फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है ।

इसे भी पढ़े : 15000 तक के 5G मोबाइल फ़ोन्स की लिस्ट, सबसे सस्ते 5g मोबाइल फोन अंडर 15000

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version