Krafton Pubg Mobile Latest Update जानिए शर्तें और कहाँ स्टोर होगा आपका डेटा

krafton pubg mobile latest update : krafton ने जब Battlegrounds Mobile India को लॉन्च करने की बात की और जब से इसका प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ तब से ही गेम और krafton पर बहुत से सवाल उठने लगे. की यह चीनी कम्पनी के साथ मिला हुआ है और इसमें आधे से ज्यादा कर्मचारी tencent के है और यह pubg गेम ही है जिसे दुसरे नाम से भारतीय सरकार को गुमराह करते हुए लॉन्च किया जा रहा है । जबकि इसके बारें में तो यह नही कहा गया की krafton हमारे भारतीय यूजर्स का डाटा चौरी करके चीनी कंपनियों को ट्रांसफर किया जायेगा।

PUBG Mobile की भारत में वापसी: नया गेम लॉन्च कर रही krafton कम्पनी पर आरोप लगते हुए अरुणाचल प्रदेश के MLA और राज्य सभा से अध्यक्ष ने ट्विट करते हुए PM नरेंद्र मोदी जी को कहा की बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को लॉन्च होने से पहले ही बैन कर दिया जाये। लेकिन ये सब गलत है।

ऐसे ही किसी पर बिना बात के सवाल नही उठाया जा सकता है. हालांकि krafton का दावा है की वो अब tencent से अलग हो चुकी है। साथ ही कम्पनी ने ट्विट का जवाब देते हुए साफ – साफ बता दिया है की गेम यूजर्स का डाटा कहाँ स्टोर किया जायेगा और कौनसी पर्सनल इन्फोर्मेशन ली जाएगी।

Krafton के नए Battlegrounds Mobile India से फेंस को बड़ी उम्मीद :

pubg के पिछले साल सितंबर में बैन होने के बाद से ही फेंस को इसके मुकाबले का कोई गेम नही मिला था जिससे की गेमर्स संतुष्ट हो सके. इसलिए krafton के नए गेम Battlegrounds Mobile India का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. यूजर्स को यह भी उम्मीद है की इस गेम की लॉन्चिंग से उन्हें वापस PUBG Mobile वाला एक्सपीरियंस मिलेगा। इसलिए krafton अपने काफी प्रयासों के बाद Battlegrounds Mobile India को लॉन्च करने में सफल होगा. और pubg की लॉन्च डेट 18 जून बताई जा रही है.

Battlegrounds Mobile India का डेटा कहाँ स्टोर किया जायेगा?

krafton pubg mobile latest update, गेम के बारें में इसी बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे है की इसमें डेटा की कोई सुरक्षा नहीं है. जबकि कम्पनी ने बताया है की यूजर्स की प्राइवेसी और उनके डेटा को सुरक्षित रखना हमारा पहला काम होगा. साथ की केंद्र सरकार से कुछ नियमों के तहत गेम के डेटा स्टोरेज का सेंटर भारत में ही सिंगापुर में स्थित सर्वर पर बनाया जायेगा. हालांकि, कुछ आवश्यक कारणों से आपका डेटा दुसरे देशों के भेजा जा सकता है लेकिन वहां पर भी आपके डेटा को भारत जैसी ही सुरक्षा दी जाएगी.

Battlegrounds Mobile India को खेलने के लिए क्या – क्या शर्तें है?

18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलने के लिए उन्हें पैरेंट्स की परमिशन की आवश्यकता होगी और उनका मोबाइल नंबर भी देना होगा. जिससे यह भी पता चल जायेगा की वह गेम खेलने योग्य है या नहीं, इसके अलावा वो एक दिन में सिर्फ 3 घंटे ही गेम को खेल सकेंगे. साथ में ही यूजर सिर्फ 7000 रुपये तक की Paid service को एक दिन में खरीद सकेंगे.

Also Read :- Android 12 Based Google Pixel 6 5G जल्द होगा इंडिया में लॉन्च,

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles