जियो फोन में आया Jio Pay फीचर, अब Jio Phone से ऐसे करें UPI पेमेंट

Jio Pay UPI Service Now available to Jio Phone Users : BGR India की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी कर UPI (Unified Payments Interface) सेवा को Jio Phone डिवाइस में शुरू करने जा रही है । BGR India द्वारा दी जानकारी के मुताबिक शुरूआती चरण में पब्लिक टेस्टिंग के लिए यूपीआई आधारित Jio Pay पेमेंट सर्विस को फिलहाल एक हजार जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा चुका है। आने वाले कुछ ही दिनों में इस सेवा को जियो फोन का इस्तेमाल करने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिए जारी कर दिया जाएगा।

Jio Pay UPI Service Information In Hindi

BGR वेबसाइट पर Jio Pay की तीन तस्वीरें साझा की गई है, जिनमे पहली तस्वीर में JioPay की एप्लीकेशन दिखाई दे रही है , दूसरी तस्वीर में इस JioPay मोबाइल App के खुलते हुए का logo दिखाई दे रहा है और अंतिम तीसरी तस्वीर में Tap & Pay, Send Money, Recharge, Accounts और History के अहम फीचर्स की लिस्ट दिखाई दे रही है।

Reliance jio ने फिलहाल इस एप के द्वारा UPI के द्वारा Payment सेवा का लाभ ग्राहकों तक पहुँचने के लिए Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Standard Chartered, IndusInd, State Bank of India, Kotak, Yes Bank, RBL Bank इत्यादि बैंकों के साथ साझेदारी की है।

FAQs About Jio Pay UPI Service

Jio pay क्या है ?

जिओ पे Reliance कम्पनी के द्वारा Jio Phone का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं को यूपीआई आधारित पेमेंट सेवा का इस्तेमाल करने के लिए शुरू की गई एक एप्लीकेशन है। जो कि बिलकुल सुरक्षित है इसकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति ,ऑनलाइन स्टोर, शॉपिंग या किसी दुसरे व्यक्ति के बैंक खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ।

Jio Phone में UPI पेमेंट सर्विस Jio pay का इस्तेमाल कैसे करें?

यूपीआई आधारित Jio Pay पेमेंट सर्विस को अभी पब्लिक टेस्टिंग के लिए कुछ ही Jio Phone डिवाइस में शुरू किया गया है। जल्द ही इस सेवा का इस्तेमाल सभी जिओ यूजर्स कर सकेंगे। फिलहाल इस सेवा के इस्तेमाल के बारें में हमें ज्यादा जानकारी हमें नही मिली है। जैसे ही इस पेमेंट सर्विस को सभी उपभोक्ताओं के लिए जारी किये जाने के बाद स्टेप By स्टेप इसकी जानकारी आपको इस Blog Post में दे दी जायेगी।

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles