Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स Instagram Se Video Ko Phone ki Gallery Me kaise Save kare 2023

Instagram Se Video Ko Phone ki Gallery Me kaise Save kare 2023

0
Instagram Se Video Kaise Download Karen

आज के समय में हर कोई android मोबाईल इस्तेमाल करता है यदि बात करें इंस्टाग्राम की तो यह एप्लीकेशन हर किसी के फ़ोन में मिल जाएगी। यह इतनी पोपुलर हो चुकी है हर कोई इसे रखने का शोकीन हो गया है। इंस्टाग्राम पर कुछ विडियो ऐसी भी होती है जिन्हें हम अपनी फ़ोन गैलरी में सेव करना चाहते हैं।

इस पोस्ट के जरिये हम यही जानकारी देंगे की कैसे आप इंस्टाग्राम से विडियो अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं। वैसे तो इंस्टाग्राम से विडियो सेव करने के कई तरीके है पर हम आपको सबसे आसन और बेस्ट तरीका बतायेंगे।

ऐसे करें इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड

step 1- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना है ।

step 2- जिस भी video को गैलरी में सेव करना चाहते है। उस विडियो के ऊपर तीन बिंदु दिखाई देंगे जिनपर आपको क्लिक करना है । नीचे आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन दिखेगा।

step 3- अब आपको उस लिंक को कॉपी करन हैं।

step 4- आपको अपने फोन में Chrome browser या google खोलना हैं, और यहाँ instagram video download लिख कर सर्च करना होगा।

step 5- आपके सामने जो भी सबसे पहली वेबसाइट होगी उसे ओपन करना होगा।

step 6-यहाँ आपको उस कॉपी की गई लिंक को पेस्ट करना हैं।

लिंक पेस्ट करते ही आपके सामने download mp4 का आप्शन आ जायेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपकी विडियो डाउनलोड होनी स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही देर में आप उस विडियो को फ़ोन की गैलरी में देख सकते हैं ।

ये है कुछ इंस्टाग्राम वीडियो downloader online website

Snapinsta

Toolzu

Savefrom.net

ये भी जाने : Instagram का Password कैसे पता करे? मेरा Instagram Password क्या है ?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version