आप सभी लोग Social Media का Use तो करते ही होगे। Instagram आज के समय से सबसे अधिक पॉपुलर सोशल मीडिया एप्स में से एक है। Instagram पर आप अपने Photo, Video, Reels Upload कर सकते हैं। जब आपकी पोस्ट पर लाखो में लाइक्स आने लगते है और बहुत अधिक फॉलोवर्स होते है तो आप एक Influencer बन सकते है और Instagram से पैसे कमा सकते है ।
क्या आप जानना चाहते है कि Instagram पर Like व Comment कैसे बढ़ाए? तो, आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है। आजकल सभी लोग चाहते है मेरी भी पोस्ट पर सबसे ज्यादा लिखे और कमेंट आये लेकिन कम followers की वजह से ऐसा संभव नहीं है तो, अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है। हम आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल से बताएंगे कि Instagram पर Likes और Comments कैसे बढ़ाए?
Instagram पर Like व Comment कैसे बढ़ाए?
इंस्टाग्राम पर Like व Comment बढ़ाने के बहुत से तरीके है। आप अपने कंटेंट को Improve करके अपनी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है और लाइक भी बढ़ा सकते है ।
- पोस्ट को अच्छे से डिजाइन करके – आपने बहुत से Instagram Pages को देखा हो जो बहुत से अच्छे तरीके से पोस्ट को डिजाइन करते है और रील को एडिट करते है। आप भी ऐसे ही अपनी पोस्ट को डिजाइन कर सकते है जिससे यह ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगी। आप अपनी पोस्ट को एडिट करने के लिए Pixellab, Canva, PicsArt आदि Apps का Use कर सकते हैं ।
- पोस्ट में Hashtag Use करके – पोस्ट करते समय हमेशा Hashtag का Use करे Hashtag को आप Caption के नीचे लिख सकते है। अपनी पोस्ट से रिलेटेड ही हैशटैग डाले। कई बार लोग बहुत सारे हैशटैग डाल देते है, लेकिन आपको ऐसा नही करना है आपको 20 से 25 के आसपास ही हैशटैग Use करना है ।
- पोस्ट में दोस्तों को Tag करके – जब भी आप Instagram पर पोस्ट करते है तो आपको ध्यान रखे की आपको अन्य लोगो को Tag भी करना है। अपने दोस्तो को अन्य Pages को Tag करे जिससे पोस्ट पर एंगेजमेंट बढ़ता है, और अधिक Likes और Comment आते है ।
Instagram पर Like व Comment बढ़ाने वाले app कौन से है?
कुछ लोगो को Show Off करना पसंद होता है और वे Fake लाइक व कमेंट बढ़ाना चाहते है इंस्टाग्राम पर फेक लाइक और कमेंट बढ़ाने के बहुत सारे app है। जो आपको Google Play Store पर मिल जाएंगे। आइये आपको कुछ apps के बारे में बताते है ।
1.Like4like – Like4like बहुत ही अच्छा App है जहां से आप अपनी Instagram पर Likes बढ़ा सकते हैं। इस App के Chrome Extension भी है। इस App से आप अपने Instagram पर Unlimited Likes बढ़ा सकते है ।
इस App में आपको अपना Account Open करना है। इसमें आपको Coin Earn करने होते है जैसे ही आप दूसरे लोगो को लाइक करते है तो आपको एक Coin मिलता है। इन Coins का Use आप अपने Instagram पर Likes पाने के लिए कर सकते है। आप इसे Play Store पर Search करके Download कर सकते हैं यह App Trusted और Safe है यहां से आप आसानी से Likes बढ़ा सकते हैं ।
2. Likes+ –
Likes+ App से भी आप Instagram पर Likes बढ़ा सकते हैं। इस एप्प में भी आपको अपनी Instagram Id से Login करना होता है। उसके बाद आप दूसरे के पोस्ट को लाइक करके Coin Earn कर सकते हैं, और इनका Use अपनी पोस्ट पर Like बढ़ाने के लिए कर सकते है ।
इस App को Users द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लाखो लोग इसे Use करते है आप इसे Play Store पर Search करके Download कर सकते हैं या फिर आप यहां क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. Like Booster – Like Booster App के Play Store पर 1 लाख से अधिक डाउनलोड्स है, इस App से भी आप अपने Instagram पर Likes और Comments बढ़ा सकते हैं। यह भी ऊपर बताए Apps की तरह ही काम करता है। आप इसे Play Store पर Search करके Download कर सकते हैं ।
Also Read : एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं, बिना कोई एप्प डाउनलोड किये