अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें ? आइये जाने

टिप्स और ट्रिक्स : Instagram को बहुत से लोगो द्वारा यूज़ किया जाता है। जिसके कारण यह काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है। इस एप्प को बहुत से लोग अपने favorite एक्टर के बारें में जानने के लिए चलाते है। जिससे उनकी दिनचर्या, रहन-सहन और खान पान के बारें में पता चलता है। साथ ही यह एप्प हमें वे सभी सुवधाएँ देता है जो कि, एक परफेक्ट ऐप में होनी चाहिए। आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें । इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है। 

परफेक्ट एप्प होने के बावजूद कई बार बहुत से ऐसे कारण होते है, जिनकी वजह से हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना पड़ता है और सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि, 100 में से 60 प्रतिशत लोगो को यह पता नही होता है, इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें। वो सिर्फ अपनी आईडी को Log Out करके छोड़ देतें है।

अगर आपके साथ भी ऐसी ही परिस्थिति बनी हुई है और आप भी यह सोच रहें है, इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें, तो आप चिंता ना करें। क्योंकि यह पोस्ट आके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाली है, जिससे की आपकी समस्या का निवारण हो जायेगा।

Instagram Account deactivate kaise karen :

  • सबसे पहले तो आपको यह जान लेना है की अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड याद होने चाहिए, अगर नहीं याद है तो आप पहले अपने पासवर्ड forgot कर सकते है।
  • अब आपको अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र पर जाना है, और वहां Instagram.com सर्च करके अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है ।
Instagram Account deactivate
  • जिससे लॉग इन के बाद इंस्टाग्राम (instagram) के मुख्य पेज पर पहुँच जाओगे ।
  • इसके बाद आपको साइड में दाई तरफ कोने में अपनी इंस्टाग्राम आईडी की आपने जो भी प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है ।
Instagram Account deactivate
  • जिससे आपके सामने Edit Profile का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद निचे की तरफ आना है।
Edit Profile
  • अंत में Temporarily disable my account लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
Temporarily disable my account
  • इसके बाद यह आप से इंस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल करने का कारण पूछेगा और साथ में instagram आईडी के पासवर्ड। पासवर्ड लगाने के बाद Temporarily disable my account पर क्लिक करें आपका अकाउंट डिसेबल हो जाएगा।
Temporarily disable my account

Note:- उपर दी गई जानकारी से आप अपने अकाउंट में दोबारा लोग इन कर सकतें है। बस ऐसा करने से आपका अकाउंट आपको एक बार show नही करेगा ।

Instagram Account Permanately Delete Kaise Karen

  • दोस्तों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए https://goo.gl/6nJcVM पर क्लिक करके अपने अकाउंट को लोग इन कर लेवें ।
  • अब आपको निचे स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा कुछ ऐसा इंटरफ़ेस नजर आएगा ।
delete my account
  • यहाँ पर आपको अकाउंट डिलीट करने का रीज़न पूछेगा। आप इनमे से कुछ भी चुन सकतें है ।
delete my account
  • निचे अपने अकाउंट का पासवर्ड लगाना है और डिलीट अकाउंट पर क्लिक करना है। आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा ।
delete my account

Note:- ऐसा करने से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अगले 30 दिनों के अन्दर डिलीट हो जाएगा । आप दोबारा कभी भी लोग इन नही कर पाएंगे। अत: ऐसा करने से पहले सोच विचार कर लेवें ।

Also Read : YouTube 4K वीडियो और MP3 सोंग्स को फ्री में कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों यही आशा करता है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। फिर भी कोई आपका डाउट है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles