Advertisement
Home मोबाइल फोन भारत का सबसे सस्ता 5000 mAh और 48MP कैमरा वाला बेस्ट स्मार्टफोन

भारत का सबसे सस्ता 5000 mAh और 48MP कैमरा वाला बेस्ट स्मार्टफोन

0
Redmi Note 10

भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन : आपने बिल्कुल सही सुना आज हम बात करने वाले है एक ऐसे स्मार्ट फ़ोन के बारें में जो की एक फुल फीचर लोडेड है, और एक बजट स्मार्ट फ़ोन है लेकिन उसमे आपको जो फीचर मिलते है वो फ्लेक्सिवल लेवल के है, हम बात कर रहे है Redmi Note 10 के बारें में जिसने लॉन्च होने के साथ ही स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में तबाही सी मचा दी है, जिसके बारें में हम विस्तार से बात करने वाले है.

Redmi Note 10 Prize In India :

यह स्मार्ट फ़ोन online और ofline अपने दो वेरियंट (4GB RAM 64GB ROM , 6GB RAM 128GB ROM ) के साथ आता है, जिसमें की 4GB RAM 64GB ROM वाले वेरियंट की कीमत Rs. 12499 रखी गई है वहीं दुसरे की बात करें तो 6GB RAM 128GB ROM की कीमत Rs. 14499 रखी गई है.

आइये Redmi Note 10 के Specs और फीचर के बारें में विस्तार से जनते है

  • भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हमे Full HD+ के साथ ही Amoled Display भी मिलता है.
  • Processor की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 678 Processor दिया गया है.
  • इसमे os की बात करें तो MIUI 12 मिलता है जो की एंड्राइड 11 पर बेस्ड है.
  • 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर Type C के साथ हमें बॉक्स के अंदर ही मिल जाता है.
  • स्मार्ट फ़ोन में हमें Rear कैमरा 48MP + 8MP + 2MP और फ्रंट कैमरा 13MP का मिलता है.
  • इसमें हमें ड्यूल ऑडियो स्पीकर मिलता है जिससे की आप लाउड ऑडियो अनुभव कर पाएंगे.
  • फोन का वजन 179 ग्राम है .

Highlights of Redmi Note 10 Smartphone

ModelRedmi Note 10
PriceRs. 12499
ProcessorQualcomm Snapdragon 678 Processor Octa-core 11nm process
Antutu benchmark Score220477 points
RAM/ROM4GB RAM 64GB ROM / Expandable up to 512GB
DisplayFull HD+ Amoled Display
Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP Rear and 13MP Front Camera
Screen Size16.33 cm (6.43 inch)
Color OptionsAqua Green, Frost White, Shadow Black
Battery5000 mAh Lithium-ion Battery
Charger33W Flash Charger With Type C in the box
Weight179 g

निष्कर्ष : उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर न अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये जिससे की हम आगे आने वाली पोस्ट में इम्प्रूवमेंट के सके धन्यवाद.

Read Also : Vivo V21 5G Smartphone All Specifications & Features

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version