आज के जमाने मे इन्टरनेट का उपयोग तो हर कोई व्यक्ति करता है और आपके लोकप्रिय माध्यम Instagram, Facebook और Whatsapp अवश्य होंगे। इन माध्यमो के जरिए आप अपने फ्रेंड्स, फॅमिली मेम्बेर्स के साथ अवश्य जुड़ें होंगे। इस कंडीशन में आप कई बार ऑनलाइन तो रहना चाहते है पर आप यह नहीं चाहते की आप ऑनलाइन हो और किसी को पता चले। तो आज हम आपको बताने वाले है कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए ऑफलाइन कैसे दिखाई दें?
सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है की अगर आप अपने instagram का लास्ट seen और ऑनलाइन बंद करना चाहते है तो इसके बाद आप अपने फ्रेंड्स जो आपसे जुड़े है उनका लास्ट seen भी नहीं देख पाएंगे। आपको उनका भी पता नहीं चलेगा की वे किस समय ऑनलाइन है। तो चलिए जानते हैं की इंस्टाग्राम में लास्ट सीन कैसे हाईड करते हैं ।
Instagram पर Last Seen हाईड कैसे करें?
अगर आप यह जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए ऑफलाइन कैसे दिखाई दें या फिर Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करें
Step.1 सबसे पहले आपको अपने instagram को ओपन करना है। इसके बाद निचे कार्नर में अपनी प्रोफाइल पर टेप करें ।

Step.2 इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल शो होगी। इसमें उपर राईट साइड में थ्री लाइन्स दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है।

Step.3 अब सेटिंग्स का आप्शन दिखाई देगा उस पर टेप करें।

Step.4 सेटिंग्स के आप्शन पर क्लिक करने के बाद privacy के आप्शन पर टेप करें ।

Step.5 अब आपको निचे एक्टिविटी स्टेटस का आप्शन होगा उस पर क्लिक करके उसे डिसएबल कर देना है। अब आप ऑनलाइन होते हुए भी दूसरों को दिखाई नही देंगे ।

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-
- इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ?
- इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आए और किसी को पता नहीं चले ?
- Instagram Last Seen कैसे बंद करे?
- Instagram पर एक्टिविटी स्टेटस डिसएबल कैसे करें?
- 24 घंटे Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे?
- Instagram par last seen kaise chhupayen?
Also Read:- फेसबुक से फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?