New Battlegrounds Mobile India का pre-registration कैसे करें ?

New Battlegrounds Mobile India pre-registration – यह सच है की आखिरकार Battlegrounds Mobile India का भारत में लॉन्च होना कंफ़र्म हो चूका है अब इसके रास्ते में कोई रूकावट नही आने वाली है क्योंकि यह भारत सरकार से नियमों की पालना करते हुए भारत में लॉन्च किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में कोई दिक्कत ना आए. और pubg गेम का प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है जो आप आज से ही कर सकतें है मोबाइल गेम की एक शर्त है अगर आपने प्री रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आप गेम खेलने का आनंद नही ले पाओगे. Read Also – घर ले आइये, 32 INCH ANDROID LED TV 15000 रुपये से भी कम प्राइज में

दोस्तों आपको एक जरूरी बात ओर बता दे जिसका आप खासतोर पर ध्यान रखें की जब से krafton कम्पनी ने pubg मोबाइल इंडिया को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है तब से ही कुछ हैकर्स ने Battlegrounds Mobile India को डाउनलोड करने की फेक लिंक जारी कर दी जो आपके लिए बहुत हानिकारक है जिसके चक्कर में आप गलती से भी फस गए तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि ऐसी फेक एप्लीकेशन आपका डाटा चोरी कर सकती है और आपके अकाउंट वगेरा भी हैक हो सकते है तो कृपया ऐसी फेक links से बचकर रहने में ही आपकी भलाई है.

जाने, New Battlegrounds Mobile India का pre-registrations करने की पूरी प्रोसेस

Stage 1. दोस्तों आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.

Stage 2. इसके बाद आपको सर्च बार में Battlegrounds mobile India सर्च करना होगा.

Stage 3. इसके बाद आपको सही एप्प को चूज करना होगा क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो फेक एप्प बनाये बैठे है तो आपको ऑफिसियल एप्प ही चुनना होगा जो ऑफिसियल एप्प होगा उसके निचे Coming Soon लिखा होगा आपको वही चुनना है.

Stage 4. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Battlegrounds mobile India का ऑफिसियल एप्प दिखाई देगा और इसके ठीक निचे Pre Register बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा और आपका registration हो जाएगा.

Stage 5. अगर आपको प्ले स्टोर पर Battlegrounds mobile India का एप्प नही मिला है तो आप इस लिंक पर CLICK करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Stage 6. कम्पनी ने रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स भी देने का ऑफर दिया है जो आपको एप्प लॉन्च होते ही मिल जायेगा.

इसे भी जरुर पढ़े :- BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का फेक लिंक आया सामने, आपका डाटा भी हो सकता है चोरी

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles