I Kall कम्पनी हमेशा से ही सबसे सस्ते गैजेट लॉन्च करने के कारण काफी चर्चा में रहती है कम्पनी द्वारा बहुत से डिवाइस बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किये जाते है। जिससे ग्राहकों को बहुत फायदा होता है और आपको बता दे की इंडिया का सबसे सस्ता कॉलिंग टैबलेट भी i kall कम्पनी की तरफ से आता है। अगर आप सोच रहें है की भारत का सबसे सस्ता कॉलिंग टैबलेट कौन सा है, तो इसका जवाब I Kall N4 होगा।
I Kall N4 टेबलेट की सबसे खास बात तो यह है की आज तक इस प्राइस रेंज में इससे सस्ता 4G कॉलिंग टैबलेट नहीं आया है। क्या आपको भी बड़ी स्क्रीन में पढ़ाई करना या फिर विडियो देखना अच्छा लगता है तो i kall का यह टेबलेट बहुत ही बेस्ट आप्शन हो सकता है। साथ ही आप इससे कॉलिंग का भी फायदा उठा सकते है। जिससे अलग से कोई खर्चा करने की जरूरत नहीं है ।
सबसे सस्ता टैबलेट कौन सा है ?
सबसे सस्ता टैबलेट 4G i kall कम्पनी की तरफ से आता है। जिसका model name I Kall (N4 4G VoLTE) है। भारत में तो अभी तक इतनी प्राइस में कोई भी टेबलेट लॉन्च नहीं हुआ है। जो ड्यूल सिम को भी सपोर्ट करता है। जिसे हम Low Price Tablet 4G भी कह सकते है। इसके अलावा टेबलेट की कीमत को सुनकर आप हैरान हो जाओगे बता दे की इस सबसे सस्ते टैबलेट की कीमत मात्र 5,299 रुपए है।
4G Tablets under 6000 Specifications :
अभी हमने आपको सबसे सस्ते टैबलेट की कीमत के बारें में बताया, इतना तो पक्का कहा जा सकता है की इस टेबलेट की प्राइस पसंद आई होगी। अब एक-एक करके सर्वश्रेष्ठ टेबलेट की विशेषताएँ जानते है। इसमें हमें 17.78cm यानि 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। यह एंड्राइड verson 6.0 पर काम करती है। इसकी खास बात यह है की यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करती है।
जिससे एक दुसरे से जुड़े रहने में आसानी होती है। अलग से कोई अन्य मोबाइल फोन खरीदने की जरूरत नहीं है वरना कई बार हम बिना सोचे समझे टेबलेट खरीद लेते है व बाद में बात करने के लिए अलग से फोन खरीदना पड़ता है। इस 4G टेबलेट से फोटो की क्लिक की जा सकती है । टेबलेट के रियर साइड में 5 megapixel कैमरा और फ्रंट में 2MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इन सब विशेषताओं के अलावा इस टेबलेट में 1GB Ram (Random-access memory) और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सोंग सुनने के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल जाता है। इतनी सारी खूबियों के साथ आने वाली सबसे सस्ती 4G कॉलिंग टैबलेट में अगर कोई दिक्कत आये तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यह एक साल की वारंटी के साथ आती है।
निष्कर्ष : आज हमने जाना भारत की सबसे सस्ती कॉलिंग टेबलेट कौन सी है, उसकी प्राइस और विशेषताएं, जिसके बारें में शायद आपको पहले पता नहीं था। एक बात और अगर आप Study करना चाहते है और अपने दोस्तों से जुड़े रहना है तो यह टेबलेट आपको जरुर ही खरीदना चाहिए ।
इसे भी अवश्य पढ़ें : आज ही घर ले आइये, Best Wireless WiFi CCTV Camera सिर्फ 1,299 रुपए में