बेस्ट दीवार घड़ी : आजकल मोबाइल फोन के आ जाने से घड़ी की जरूरत खत्म हो गई है। सभी लोग मोबाइल फोन में टाइम देखना पसंद करते है। इसलिए ज्यादातर लोग दीवार घड़ी में टाइम देखना और उसे लगाना जरूरी नहीं मानते है। लेकिन आज भी बहुत से लोग है, जो वैसे ही पुराने जमाने की तरह बढ़िया दिखने वाली घड़ी अपने घर में लगाना पसंद करते है। इसलिए बाज़ार में बहुत सी दीवार घड़ियाँ है जो काफी कम price में बढ़िया फीचर के साथ आती है।
बेस्ट लकड़ी की दीवार घड़ी अंडर 500
- FEHANTIC Analog 29 cm X 29 cm Wall Clock
- Crafts World Analog 30 cm X 30 cm Wall Clock
- Studio Shubham Analog 29 cm X 29 cm Wall Clock
Fehantic Analog दीवार घड़ी प्राइस
फेहंटिक एनालॉग की तरफ से 500 रुपये से कम में आने वाली यह दीवार घड़ी आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकती है। इसके रियल price की बात करे तो यह ऑनलाइन रेट में 399 रुपये की मिलती है, इसका मॉडल नंबर CMW-1 है। दीवार घड़ी का साइज 29 cm x 29 cm है।
इसके अलावा घड़ी का Frame Material लकड़ी का बना हुआ है। जिससे की यह बहुत ही सुंदर लगने वाली है। एनालॉग की तरफ से आने वाली घड़ी के साथ 1 साल की वारंटी भी आती है। फेहंटिक वॉल क्लॉक को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी लगा सकते है, जो आपके घर की रौनक बढ़ाने वाली है ।
Crafts World Analog दीवार घड़ी प्राइस
क्राफ्ट्स वर्ल्ड एनालॉग घड़ी की price 499 रुपये है, अगर आप कम कीमत में शानदार और लाइट वेट दीवार घड़ी की तलाश में है तो, यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। घड़ी का साइज 30 cm x 30 cm है। जो कि ज्यादा बड़ा और ज्यादा छोटा नहीं है। इसलिए आप इसी ऊँची जगह या कहीं दूर भी लगा सकते है ।
दीवार घड़ी में फाइबर वुड फ्रेम का यूज़ किया गया है। जिसके कारण यह बहुत सुंदर लगने वाली है। इसका मॉडल नंबर PF8 है और इसे चलाने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। जब आप इस घड़ी को खरीदते है और इससे कोई शिकायत हो तो 7 दिन की Return Policy का आप्शन भी मिलता है।
Studio Shubham Analog दीवार घड़ी प्राइस
स्टूडियो शुभम एनालॉग घड़ी का price मात्र 449 रुपये है। जो काफी कम है इतनी कम कीमत में उच्च गुणवता वाली दीवार घड़ी मिले तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है। दीवार घड़ी के डीजाइन की बात करें तो यह हाथ द्वारा इंजीनियर लकड़ी से बनाई गई है, जो किसी भी घर की रौनक बढ़ाने के लिए बहुत बेस्ट है ।
दीवार वाली घड़ी के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसके साथ बैटरी साथ में ही आती है और इसका कलर ब्राउन है। जो ऑफीस या फिर घर पर लगाने पर आने जाने वाले लोगों को बहुत पसंद आने वाला है। फैंसी दीवार घड़ी का साइज 29 cm X 29 cm है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से सबसे सस्ती दीवार घड़ी, wooden wall clock, बेस्ट वुडन वॉल क्लॉक, सस्ती और फैंसी दीवार घड़ी, Best wall clock in India, Wooden Wall Clock Design, Wall Clock Flipkart के बारें में जानकारी दी। अगर आप सस्ती लकड़ी की दीवार घड़ी की तलाश में है तो, यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होने वाली है।
Also Read : ये रहे, नोकिया के जबरदस्त फीचर फोन, कीमत 2000 रुपये से भी कम