गरेना फ्री फायर में OB 31 अपडेट हुआ रिलीज, जुड़ेंगे नये फीचर और गेम मोड में होंगे बदलाव

गरेना फ्री फायर OB 31 अपडेट – गरेना फ्री फायर में OB 31का नया अपडेट आ गया है। जिसे आप Google Play Store या फिर App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। नए अपडेट के साथ गेम में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। जिनमें नया मोड और नए पैच के साथ Garena ने गेम ने नए फीचर, कैरेक्टर, वीपन्स और कॉस्मैटिक आइटम्स जोड़े हैं ।

इस नए अपडेट की खास बात यह है कि कैरेक्टर और वेपन का बैलेंस है। जिससे आपको एक Balanced गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अतिरिक्त आपको एक नई गन मिलेगी जिसका नाम MAC10 है और नई रैंक भी होगी जिसे मास्टर नाम दिया गया है ।

Free Fire OB31 update APK और OBB लिंक

  1.  Free Fire OB31 update download link – अपडेट डाउनलोड करने के लिए प्लेयर्स को इस लिक्क पर क्लिक करना है, Free Fire OB31 update की APK और OBB फाइल्स डाउनलोड करनी होगी ।
  2. फाइल्स के डाउनलोड होने के बाद यूजर्स को Install from Unknown Source सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा। इसके बाद APK फाइल को इंस्टॉल करना होगा ।
  3. गेमर्स को फिलहाल गेम ओपन नहीं करना होगा। प्लेयर्स को OBB फाइल Android/OBB/com.dts.freefireth पर कॉपी करनी होगी। यदि com.dts.freefireth फोल्डर नहीं मिल रहा तो आपको एक फोल्डर क्रिएट करना होगा ।

गरेना फ्री फायर OB 31 अपडेट नई वेपन – MAC10

Garena Free Fire OB31 Update में गेम में एक नया वेपन MAC10 जोड़ा गया है। यह एक SMG है, जो एक अटैच्ड साईलेंसर के साथ आएगी ।

  • Base Damage: 24
  • Rate of Fire: 0.09

Also Read : Free Fire के नए Agent Hop Pet और Show Off Emote को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

नई गन्स की रेंज एडजस्टमेंट

फ्री फायर का कहना है कि गेम में इस वक्त कई वेपन की रेंज, इन्हें बहुत इफेक्टिव बना रही है। इसलिए ये इन गन्स की रेंज को घटा रहे हैं।

  • UMP – Effective range -5%
  • MP5 – Effective range -3%
  • Thompson – Effective range -3%
  • UZI – Effective range -5%
  • MAG-7 – Effective range -3%

Garena Free Fire गन्स स्टेट में हुए बदलाव

  • SCAR: -10% recoil
  • M60: -30% Recoil in Machine Gun Mode
  • UMP और XM8: +5% Reload time
  • MP5-X: +5% Rate of fire
  • Kar98k: +10% Rate of fire
  • Groza: +20% Armor Penetration

इसके साथ ही फ्री फायर के नए वर्जन में Weapon Swap Time जोड़ा जा रहा है। यह हर गन के लिए अलग होगा Flashbang इस्तेमाल करने पर आपको क्लियर इंडिकेटर मिलेगा कि एनिमी पर इसका असर हुआ है या नहीं ।

फ्री फायर गेम मोड में हुए मुख्य बदलाव

Lone Wolf Mode:  Free Fire OB31 अपडेट के बाद Lone Wolf मोड में स्टोर को एडजस्ट किया गया है। प्लेयर खुद के साथ-साथ एनिमी के वीपन्स को भी चुन सकेंगे। वहीं, चुने हुए वीपन्स के लिए कूल डाउन टाइम भी सेट किया गया है, ताकि इसे दोबारा से चुना जा सके। इसके अलावा इस मोड में मिलने वाले मैप की साइज बढ़ाकर 2v2 की गई है। इसके अलावा नया मास्टर रैंक मोड मिलेगा, जिसमें यूजर रैंक्ड मैच में मास्टर रैंक प्राप्त कर सकेंगे ।

Clash Squad Mode: नए अपडेट के साथ इस मोड में प्लेयर कई बार आइटम के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। हालांकि, नए आइटम के लिए रिक्वेस्ट तब ही की जा सकेगी जब पहले से मिला हुआ आइटम कम्प्लीट हो जाए। इसके अलावा रेडियो कमांड को भी ट्रिगर किया जा सकेगा। इस मोड में मैप को एकेडमी और मिल के लिए एडजस्ट किया गया है। OB31 में प्लेयर के लिए बैकपैक लिमिट को भी इंप्रूव किया गया है। अब प्लेयर को अगले राउंड के लिए ज्यादा यूटिलिटी ग्रेनेड कैरी नहीं करना पड़ेगा ।

Battle Royale Mode: OB31 अपडेट के साथ इस गेमिंग मोड में FF Coins की कॉस्ट अधिकतम 100 की गई है। इसके अलावा आर्मर अटैचमेंट्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। प्लेयर के पास वेस्ट एनलार्जर और हेलमेट थिकनर मिलेगा। वेस्ट एनलार्जर की लिमिट 25 प्रतिशत तक की गई है, जबकि हेलमेट थिकनर की वजह से हेडशॉट से होने वाले डैमेज को 36 प्रतिशत तक कम किया गया है ।

यह भी पढ़े : गरेना फ्री फायर रिडीम कोड 2 दिसंबर: Claim New Garena FF Rewards

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles