Advertisement
Home गेमिंग Garena Free Fire हुआ Google Play Store और Apple App Store से...

Garena Free Fire हुआ Google Play Store और Apple App Store से गायब: क्या है कारण ?

0
Free Fire Removed In Play Store & Apple Store

Free Fire Removed In Play Store & Apple Store: दुनिया के टॉप रॉयल बैटल गेम Garena Free Fire को आप फिलहाल Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड नहीं पायेंगे। जी हाँ फिलहाल इस गेम को Google Play Store और Apple App Store से हटा दिया गया है। हालांकि, Free Fire MAX वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, लेकिन एप्पल ऐप स्टोर से गेम के दोनों वर्जन नहीं है। फिलहाल अभी तक गेम डेवलपर्स द्वारा इस बारे में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़े : गरेना फ्री फायर रिडीम कोड 13 फरवरी

ऐप स्टोर से क्यों हटाया गया Garena Free Fire को?

Garena Free Fire के प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से अचानक बिना किसी सुचना के अचानक हटाये जाने से प्लेयर्स हैरान हैं। कुछ लोगों तो ये भी कहना है की कहीं यह गेम भी सरकार ने पबजी मोबाइल की तरह बैन तो नहीं कर दिया।

हालांकि Garena Free Fire को Google Play Store और Apple App Store से हटाए जाने के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है की गेम डेवलपर फ्री फायर में कुछ सुधार कर रहे हो। आप नीचे लगी हुई ट्वीट्स में लोगों के कमेंट देख सकते हैं।

क्या है वजह?

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह कोई टेक्निकल ग्लिच हो सकता है, जो लेटेस्ट अपडेट के बाद आया है. बता दें कि साल 2020 में भारत सरकार ने कई चीनी ऐप्स को सुरक्षा कारणों से बैन किया था, जिसमें PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite भी शामिल थे. खबर लिखे जाने तक इस मामले पर गरीना या फ्री फायर के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Free Fire का कमेंट आना बाकी

Garena Free Fire ने अभी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर गेम के प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटाए जाने के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। गेम की तरफ से कमेंट आते ही हम इस स्टोरी को अपडेट कर देंगे।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version