Battlegrounds Mobile India का फेक लिंक आया सामने, आपका डाटा भी हो सकता है चोरी

Battlegrounds Mobile India fake apk link : PUBG के भारत में लॉन्च होने की खबर आते ही बहुत से लोगो के मन में यह बात आ गई की बस pubg तो लॉन्च हो चूका है बस जल्दी से खेलते है और वो लोग गूगल पर सर्च करते है की pubg डाउनलोड लिंक और फिर जो उनके साथ होता है वही सब बताने के लिए आप हमने यह पोस्ट लिखी है की ऐसी फेक लिंक से आपको बचकर रहना है किसी की बातों में नहीं आना है क्योंकि pubg को अभी तक भारत में लॉन्च नही किया गया है थोड़ा समय लग सकता है जिसकी जानकारी आपको सिर्फ और सिर्फ krafton की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिलेगी.

Battlegrounds Mobile India Highlights :

pubg mobile india अब Battlegrounds Mobile India के नाम से आएगा इसकी जानकारी क्राफ्टन ने पिछले हफ्ते दी थी और अभी तक इसके बारें में अभी तक यह भी पता नही चल पाया है की यह Android प्लेटफ़ॉर्म पर उप्लबंध होगा या ios प्लेटफ़ॉर्म पर या फिर दोनों में होगा. अभी तक इसकी भी पुष्टि भी नही हुई थी लेकिन इसके पहले ही कुछ हैकर्स ने मार्केट में pubg डाउनलोड का फेक लिंक ऑनलाइन प्रसारित कर दिया है ऐसे में अगर आप उनके जाल में फस जाते है तो आपको बहुत भारी नुकसान हो सकता है जिससे की आपका सारा डाटा (इन्फोर्मेशन) चोरी हो सकता है और इसके जरिए बाद में आपके अकाउंट भी हैक किए जा सकते है.

Battlegrounds Mobile India fake apk link :

यह टेक न्यूज़ सिर्फ और सिर्फ आपको चेतावनी देने के लिए है जिससे ही आप अपने device और अकाउंट डाटा को चोरी होने से बचा सके. जब भी pubg app के बारें में डाउनलोड की लिंक दिखाई दे तो खास तोर पर ये ध्यान रखे की आपको उस पर क्लिक नही करना है. krafton ने यह पहले ही बता दिया है की ये डाउनलोड links एकदम फर्जी है और इनका गेम से कोई लेना – देना नही है ये बस अपना फायदा देख रहे है की कोई इनके जाल में फसे. लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नही होने देना है. और इन हैकर्स का मुख्य लक्ष्य एंड्रॉइंड यूजर्स को अपने झासे में लाना है क्योंकि ios की तुलना में एंड्राइड को हैक करना आसान होता है.

PUBG Mobile Launch Date In India :

आप लोगो ये साफ – साफ बता देते है की जब भी Battlegrounds Mobile India (Official Youtube Chennal) भारत में लॉन्च किया जाएगा तो यह आपको Apple App Store और Google Play Store पर उपलब्ध कराया जाएगा. अभी तक तो अधिकारिक रूप से इतना ही बताया जा सकता है तब तक आप निश्चित हो जाइये और किसी भी फेक वेबसाइट की चपेट में नही आना है जिससे आपको नुकसान ही नुकसान हो. आप बस इतना ही समझ लो की जब भी आपको कोई अन्य वेबसाइट Battlegrounds Mobile India के डाउनलोड की लिंक देवे तो आप समझ लेना है की ये फेक है. Also Read – BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA इस तारीख को होगा लॉन्च, खास जानकारी आई सामने

एक महत्वपूर्ण बात और बता देते है की krafton ने यूजर्स को अपने संदेश के माध्यम से ये कहा है की Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile India के साथ न जोड़ा जाए क्योंकि यह उससे बहुत अलग है हलाकि कुछ फीचर मिल सकते है लेकिन यह भारत का गेम है और जिस प्रकार से pubg को भारत में बैन किया गया था इसलिए कम्पनी उससे अपना नाम जोड़ने से मना कर रही है.

Read Also – जानिए AIRTEL , RELIANCE JIO और VI के सबसे बेहतरीन PREPAID PLANS

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles