दीपावली का त्योंहार हमेशा से ही बड़े धूम धाम से बनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम रावण का अंत करके 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अपने घर लोटे थे। इसी खुशी में सभी लोगो में घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से ही यह दीपावली का पर्व उसी परम्परा के तहत आज भी बनाया जाता है। इस दिन अलग ही खुशी का माहोल होता है। सभी लोग दीपक जलाकर, पटाखे फोड़कर अपने तरह से दिवाली का पर्व मनाते है ।
Diwali 2021 unique gift ideas – साथ में लोगो की यह भी मान्यता है कि इस दिन अंधकार पर प्रकाश की विजय हुई थी। इसलिए इस पावन पर्व पर लोग उपहारों के जरिए भी अपनी खुशियों को एक-दूसरे से आदान-प्रदान करते हैं। गिफ्ट को देने की इसी प्रक्रिया के चलते लोगों का आपस में मेलजोल और प्रेम भी बढ़ता है। कुछ लोग जो पुरे साल अपने घर वालों से दूर रहते है। वे इस दिन एक दुसरे को गिफ्ट देने के बहाने मिलने आते है ।
लेकिन क्या आपको पता है कि आपको दीपावली पर कौन सा गिफ्ट देना चाहिए। ताकि लक्ष्मी जी प्रसन्न हो और घर में धन की भरमार हो। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे ही गिफ्ट के बारें में बताने वाले है जिनके माध्यम से घर में आपस में प्रेमभाव बना रहे ।
दिवाली के दिन इन उपहारों को देने से आएगी खुशियाँ
1.पारद शिवलिंग – पारद को सभी धातुओं में सर्वश्रेष्ठ माना गया है और सभी प्रकार के शिवलिंगों में पारद शिवलिंग भगवान शिव की शीघ्र ही कृपा दिलाने वाला माना गया है। भले ही आप आप अपने घर में विभिन्न प्रकार के पत्थरों वाला शिवलिंग नहीं स्थापित कर सकते हैं ।
लेकिन पारद शिवलिंग को घर में स्थापित करना अत्यंत शुभ माना गया है। ऐसे में इस साल आप अपने अपनों को कल्याण के देवता भगवान शिव का यह पावन स्वरूप उपहार में दे सकते हैं। जिनकी साधना सभी प्रकार से मंगल ही मंगल करने वाली है ।
2. लक्ष्मी – गणेश जी की मूर्ति – दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी और गणेश भगवान जी की मूर्ति देना भी शुभ होता है। हर साल लोग दिवाली के मौके पर घर में लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति लाते हैं तो क्यों न इस दिवाली यही गिफ्ट कर दें। ऑनलाइन आपको कई तरीके की मूर्ति वो भी बजट में मिल जाएगी ।
3. तांबे का दीया – नवरात्रि की पूजा हो या दिवाली की, पूजा-पाठ के दौरान दीया जरूर जलाया जाता है तो आप इस मौके पर अपने प्रियजनों को हैंडमेड शुद्ध तांबे का दीया गिफ्ट कर सकते हैं। ये भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगा और 500 रुपए में तो बहुत अच्छी क्वालिटी मिल जाएगा ।
READ ALSO : Diwali Rangoli Designs 2021: 5 Unique & Beautiful Rangoli Designs for Deepavali
4. गणेश रुद्राक्ष – दीपावली पर ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी की उपासना विशेष रूप से की जाती है, जो कि सभी संकटों को दूर करके शुभ एवं लाभ प्रदान करने वाले हैं। ऐसे में इस साल आप अपने किसी भी प्रिय व्यक्ति को गणेश रुद्राक्ष उपहार में दे सकते हैं। गणेश रुद्राक्ष भगवान गणेश का प्रतीक है। सभी प्रकार से मंगल करने वाले गणेश रुद्राक्ष को पाकर आपका अपना प्रिय व्यक्ति प्रसन्न हो जाएगा ।
5. दक्षिणावर्ती शंख – सनातन परंपरा में शंख को अत्यंत पवित्र और मंगलकारी माना जाता रहा है। ऐसे में शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है। कहते हैं कि जिस घर में शंख रहता है। उसके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। ऐसेे में अपनों को इस साल दीपावली पर शंख उपहार में दे सकते हैं ।
भूलकर के भी ना दें दीपावली के दिन यह गिफ्ट हो सकता है भारी नुकसान
क्या आपको पता है कि के दिन खुशियाँ आने के साथ साथ हमारी एक गलती के कारण किसी को बड़े नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। अब आप सोच रहें होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है तो यह हमारे गिफ्ट देने की गलती के कारण हो सकता है। कुछ उपहार ऐसे भी होते है जिन्हें देना बहुत अशुभ माना जाता है। वो हम आपको निचे बताने वाले है ।
1. सोने – चांदी के सिक्के : दिवाली के मौके पर खुशियाँ लाने के साथ साथ कुछ ऐसे gift भी होते है जो नहीं देने चाहिए उनमें से एक है। सोने चांदी के सिक्के, जिन्हें भूलकर भी किसी को नहीं भेट करने चाहिए। जिन पर लक्ष्मी जी और कुबेर जी का अंकित हो ।
2. किसी को रुपये ना दें : माना जाता है की Deepavali के दिन घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है इसलिए किसी को रुपये – पैसे नही देने चाहिए अगर किसी से कर्ज भी लिया है, वो भी देने से बचे इससे आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है इससे यह पता चलता है। आप लक्ष्मी को अपने घर बुलाने के अलावा दुसरो के घर भेज रहे है ।
3. नमकीन चीजे देने से बचे : हम अपनी खुशियाँ प्रकट करने के लिए अपने रिश्तेदारों के यहाँ मिठाईयां भेजते है जो बहुत अच्छी बात है लेकिन क्या आपको पता है मिठाई के साथ नमकीन देना अशुभ माना जाता है इससे रिश्तो में कड़वाहट आती है ।
आर्टिकल से आपने जाना :
- Diwali 2021 unique gift ideas
- दिवाली के दिन घरवालों को क्या गिफ्ट दें?
- दीपावली के दिन क्या देना अशुभ होता है?
- Deepavali का त्योंहार क्यों मनाया जाता है?
- दीपावली के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
इसे भी पढ़े : विवो के बेहतरीन स्मार्टफोन, vivo X70 Pro पर पाएँ पुरे 5000 रुपये तक की छुट !