Best Inverter Battery in India : भारत की सबसे बढ़िया इन्वर्टर बैटरी, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

अन्य टॉप गैजेट्स : गर्मियों के दिनों में बिना बिजली के रह पाना बहुत मुश्किल है। देश के कई हिस्सों में बिजली की कटौती बहुत ज्यादा की जाती है, जिससे की लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बिजली के जाने से कूलर या पंखे नहीं चला पाते है। इस समस्या से बचने का एक ही उपाय है, आपके पास बढ़िया क्वालिटी का इन्वर्टर होना चाहिए और इन्वर्टर को लम्बे समय तक चलाने के लिए Inverter Battery होनी चाहिए।

क्या आप भी गर्मी से बचने के लिए उच्च क्वालिटी की इन्वर्टर बैटरी की तलाश कर रहे है, जो बिना बिजली के भी लम्बे समय तक चले, या फिर आप अपनी पुरानी बैटरी से परेशान है और कम कीमत में बेस्ट इन्वर्टर बैटरी खरीदने के बारें में सोच रहें है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बेस्ट इन्वर्टर बैटरी इन इंडिया के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है।

बेस्ट इन्वर्टर बैटरी इन इंडिया 2021

  • Luminous shakti charge Inverter Battery 
  • Microtek EB1800TT Tubular Inverter Battery 
  • V-Guard VJ160+Jaadoo 1050 Tubular Inverter Battery

लुमिनस इन्वर्टर बैटरी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Luminous Shakti Charge Battery आपके लिए 15 हज़ार से भी कम की price में आने वाली बैटरी का अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी प्राइस 13 हज़ार रुपये है। अगर आप भी लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ ज्यादा पॉवर वाली बैटरी की तलाश कर रहें है, तो इसे खरीद सकते है, इसमें ट्यूबलर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। जिससे की आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

इसमें Flexible Oxidation-Resistant Gauntlet दिया गया है, जो बैटरी की परफॉर्मेंस को काफी हद तक बढ़ाता है। इस बैटरी की मदद से 1 फ्रिज (250 litre), 1 40 inch LED Tv, 3 पंखे , 2 ट्यूब लाइट और 1 एलईडी बल्ब जला सकते हैं।

Luminous Inverter Battery Specifications and Features

Price 13,000
Modal NameLuminous ShaktiCharge SC18054 150Ah
Capacity 150Ah (12V)
Dimension51x20x38(cm)
Electrolyte Volume18.2 L
Initial Charging Rate15 A
Battery Weight51.2 kg
Warranty36 + 18 Months

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Microtek Inverter Battery के price की बात करें तो यह हमें 10,999 रुपये में मिल जाती है। इतनी कम कीमत होने के बावजूद इसमें शानदार फीचर मिलते है। बैटरी की कैपेसिटी 150Ah यानि 12V है और इलेक्ट्रोलाइट वॉल्यूम 20 L है।

अगर आप 10 हज़ार रुपये के आस पास इन्वर्टर बैटरी लेने के बारें में सोच रहें है, तो इससे बेस्ट आप्शन नहीं मिलने वाला है।बैटरी की हाई परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया होने के कारण इससे कूलर, पंखे, यहाँ तक की led टीवी को भी चलाया जा सकता है। इन्वर्टर बैटरी का वजन 52 kg है।

Microtek Inverter Battery Specifications and Features

Price10,999
Modal NameMicrotek EB1800TT
Capacity150Ah (12V)
Inverter Rating600 VA TO 1200 VA an Above
Electrolyte Volume20 L
Initial Charging Rate12 A
Battery Weight52 kg
Warranty36 Months

वी-गार्ड इन्वर्टर बैटरी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

V-Guard Inverter Battery की कीमत 15,499 रुपये है। यह भी हमें 20 हज़ार से कम की प्राइस में बेहतरीन फीचर के साथ मिलता है। इसे एक परफेक्ट इन्वर्टर बैटरी कहे तो कोई गलत बात नहीं होगी। बैटरी 150Ah के पॉवर के साथ आती है, जो बहुत लम्बे समय तक साथ निभाने वाली है।

एक बात जो इस बैटरी को बाकि सबसे अलग बनाती है। आपको बता दें कि, V-Guard इन्वर्टर बैटरी के साथ 40 महीने की वारंटी आती है जिससे की 3.4 साल तक बैटरी में कोई भी दिक्कत आए तो कम्पनी द्वारा उसे ठीक किया जायेगा। इसके अलावा बैटरी का वजन 49 किलोग्राम है।

V-Guard Inverter Battery Specifications and Features

Price15,499
Modal NameV-Guard VJ160+Jaadoo1050
Capacity150Ah (12V)
Electrolyte Volume15 L
Initial Charging Rate15 A
Battery Weight49 kg
Warranty40 Months

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बेस्ट इन्वर्टर बैटरी अंडर 20000, बेस्ट इनवर्टर कौन सा है, Inverter Battery for home, इन्वर्टर बैटरी 150Ah कीमत, सबसे अच्छा इन्वर्टर बैटरी, इन्वर्टर बैटरी प्राइस लिस्ट, Best Inverter battery 150Ah, Best battery for inverter in India के बारें में पूरी जानकारी दी, जिसके बाद आपके मन में इनके प्रति कोई सवाल ना रहे।

Also Read : बेस्ट एयर कूलर अंडर 5000: पर्सनल एयर कूलर 5000 रुपए से भी कम की कीमत में

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles