Air Coolers Under ₹5,000: इन दिनों देश में गर्मी के कारण तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इतनी ज्यादा गर्मी में बिना एयर कूलर के रह पाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में मध्यम वर्ग के लोग अपने लिए कूलर या एयर कंडीशनर का इंतजाम कर लेते है लेकिन समस्या तो उन लोगो को आती है जिनकी आय बिल्कुल कम है और जो अपने के लिए पर्सनल एयर कूलर खरीदने में समर्थ नहीं होते है। तो आज की यह पोस्ट सिर्फ उन लोगो के लिए है जो लोग अपने लिए इन गर्मियों में कूलर नहीं खरीद सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से हमें बेस्ट एयर कूलर के बारें में बताया है जिनकी प्राइस अंडर 5000 है।
बेस्ट एयर कूलर इन इंडिया 2023
हमने आज इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए तीन बेस्ट एयर कूलर की लिस्ट तैयार की है जिसमें best air cooler की price 3,000 to 5,000 तक है। आइये इन कूलर्स के Price और Specifications के बारें में विस्तार से जानते है।
- Symphony 17 L Room/Personal Air Cooler
- Kenstar 16 L Room/Personal Air Cooler
- BAJAJ 24 L Room/Personal Air Cooler
Symphony 17 L Room प्राइस और स्पेसिफिकेशन
सिम्फनी कम्पनी की तरफ से आने वाले इस personal air cooler के price की बात करें तो इसकी प्राइस 4,845 रुपये है, जो आपके लिए Best personal air cooler in India 2023 साबित हो सकता है। कूलर के specification की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कूलर पूरे दिन कमरे को ठंडा रखता है। यह एक compact cooler है और चार पहियों के साथ आता है, जिन्हें किसी भी दिशा में मोड़ा या ले जाया जा सकता है।
इसमें Advanced Dura-pump तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पावरफुल air throw और auto-swing की सुविधा है, जो हवा को 33 फीट की दूरी तक धकेल सकती है। इसमें आपको एक फिल्टर नेट भी मिलता है, जो छोटे कीड़े मकोड़ो को और धुल के कणों को अंदर जाने से रोकता है। इस प्रकार यह टैंक को साफ और यूजर लिए सुरक्षित रखता है। इसके अलावा, यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि यह कम बिजली का उपयोग करता है।
Kenstar 16 L Room प्राइस और स्पेसिफिकेशन
केनस्टार एयर कूलर की price 4,490 रुपये है जो की बहुत ही बेस्ट एयर कूलर है इसमें एक समय में 16 लीटर पानी को डाला जा सकता है यह बिजली की खपत को भी कम करता है जिससे की बिल में भी कटोती होती है। यह पर्सनल एयर कूलर 150 वर्ग फीट क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। इसकी स्पीड को तीन स्टेज तक बढ़ाया जा सकता है जिससे की यह 32 फीट तक एयर थ्रो करता है।
इसे आप कमरे में आसानी से एक जगह से दूसरी जगह मूव कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कैस्टर व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा, mosquito net भी लगाई गई है ताकि कीड़े और मक्खियां पानी की टंकी के अंदर प्रवेश न करें। यह डस्ट फिल्टर के साथ आता है, जो कि एक उपयोगी फीचर है। इन फिल्टरों को आप आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए किसी भारी रखरखाव की जरूरत नहीं होती है।
BAJAJ 24 L Room प्राइस और स्पेसिफिकेशन
बजाज के इस पर्सनल एयर कूलर की price 4,599 रुपये है। यह 24 लीटर की पानी की क्षमता के साथ आता है, जो इस लिस्ट का सबसे ज्यादा क्षमता वाला कूलर है, यह हाई एयर डिलीवरी के साथ एक बड़े टैंक जैसी सुविधाओं से लैस है। कंपनी ने इस एयर कूलर को Hexacool technology के साथ पेश किया है, जो कम पानी की खपत में अधिकतम कूलिंग की सुविधा प्रदान करता है।
इसके अलावा, इसमें inbuilt turbo fan तकनीक है, जो यह सुनिश्चित करती है कि अच्छी हवा अच्छे से मिले। इसमें अधिकतम कूलिंग के लिए तीनों तरफ honeycomb pad का इस्तेमाल किया गया है। यह 18 फीट तक की लंबी दूरी तक पावरफुल एयर थ्रो करता है। यह तीन स्पीड कंट्रोल के साथ आता है, जो 150 वर्ग तक के क्षेत्र को अच्छे से कवर करता है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बेस्ट एयर कूलर अंडर 5000, एयर कूलर की रेट क्या है, बेस्ट पर्सनल एयर कूलर, best air cooler price 3,000 to 5,000, Best air cooler in India 2023 with price, Best air cooler in India 2021 under 5000 के बारें में बताया जिससे की आप गर्मियों के दिनों में एक अच्छा बजट कूलर खरीद सके और ज्यादा पैसे भी खर्च ना करने पड़े।
Also Read :- ये रहे, Best DSLR Camera 40000 रुपये से कम कीमत के, जानें इनके फीचर्स के बारें में