Advertisement
Home मोबाइल फोन ये रहे ₹20,000 से कम कीमत वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स...

ये रहे ₹20,000 से कम कीमत वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ : Best 5 Smartphones under 20000

0

टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20000 : आजकल स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च किये जाते है जिनमें बजट और फ्लेगशिप लेवल के स्मार्टफोन भी मौजूद होते है हमें उनमें से अपने लिए अपने बजट के हिसाब से एक बेस्ट स्मार्टफोन चुनना होता है लेकिन कुछ लोगो का अच्छा बजट होने के बावजूद वे एक परफेक्ट फोन चुन नही सकते है और कुछ समय बाद ही उनको बदलना पड़ता है इसी समस्या का हल करने के लिए हमने Top 5 Best Smartphone under 20000 in 2021 की लिस्ट तैयार की है, जिससे की आपको बहुत फायदा होगा

टॉप 5 बेस्ट मोबाइल फोन अंडर 20000 – हमारे द्वारा तैयार की गई लिस्ट में लगभग सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल है और साथ में यह लिस्ट हमने 5G नेटवर्क पर फोकस करते हुए बनाई है यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि, आज के समय में 15-20 हजार की प्राइज रेंज में हमें 5G मोबाइल फोन्स मिल जाते है एक महत्वपूर्ण बात जो हमें ध्यान में रखनी चाहिए कि, स्मार्टफोन खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें ये जानने के लिए आप इस लिंक पर Click कर सकते है

टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20000 इन 2021

आइये तो अब एक – एक करके सभी बेस्ट मोबाइल फोंस अंडर 20000 के बारें में जानते है जिसमें की हमने स्पेक्स के आधार पर नंबर नहीं दिए है..

  1. Realme X7 5G :
Realme X7 5G

सबसे पहले हम Realme x7 5g स्मार्टफोन के बारें में जानते है की इसमें हमें क्या कुछ खास फीचर मिलते है.

  1. Realme X7 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो कि, 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है
  2. 5G स्मार्टफोन में MediaTek Helio 800U Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है
  3. फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है, जो 64MP + 8MP + 2MP और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. इसमें 4310 mAh की बैटरी मिलती है, वैसे तो मोबाइल फोन 65W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. ऑनलाइन व ऑफ़लाइन स्मार्टफोन के दो कलर आप्शन ”स्पेस सिल्वर, नेबुला” अवेलेबल है

Realme X7 5G Smartphone प्राइस और स्पेसिफिकेशन :

ModelRealme X7 5G
PriceRs. 17,999
Display Size16.33 cm (6.43 inch)
Display TypeFull HD+ Super AMOLED Display
Refresh Rate90 Hz Refresh Rate
Storage4GB RAM / 64GB ROM | Expandable Up-to 256GB
Operating SystemAndroid 10
ProcessorMediaTek Dimensity 800U Processor
Camera64MP + 8MP + 2MP and 16MP Front Camera
Battery4310 mAh Battery
Charger65W Fast Charging
Weight176 gram
Color OptionsSpace Silver, Nebula
Warranty1 Year Available for Mobile and 6 Months for Accessories
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 3,000 / month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

2. POCO X3 Pro :

हमारी टॉप 5 स्मार्टफोन अंडर 20000 इन 2021 लिस्ट में poco के स्मार्टफोन ने भी जगह पाई है, क्योंकि इतनी कम प्राइज में इसके जो स्पेक्स है उन्हें जानकर आप हैरान हो जाओगे

  1. POCO X3 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा, Full HD+ डिस्प्ले मिलता है और यह यह फोन भी OS में Android 11 के साथ आता है
  2. X3 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है, जो शायद इस प्राइस रेंज में आपको नही मिलने वाला है
  3. स्मार्टफोन में रियर में कैमरे मिलते है, जो 48MP + 8MP + 2MP + 2MP और फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. इसमें हमें 5160 mAh की बैटरी मिलती है, वैसे तो मोबाइल फोन 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. स्मार्टफोन के तीन कलर आप्शन अवेलेबल है गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू साथ ही फोन का Weight 213 ग्राम है

POCO X3 Pro Smartphone प्राइस और स्पेसिफिकेशन :

ModelPOCO X3 Pro [BUY NOW]
PriceRs. 18,999
Display Size16.94 cm (6.67 inch)
Display TypeFull HD+ Display
Storage6 GB RAM | 128 GB ROM / Expandable Up-to 1 TB
Operating SystemAndroid 11
ProcessorQualcomm Snapdragon 860 Processor
Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP / 20MP Front Camera
Battery5160 mAh Lithium-ion Polymer Battery
Charger33W Fast Charger
Weight213 gram
Color OptionsGolden Bronze, Graphite Black, Steel Blue
WarrantyOne Year Warranty for Handset, 6 Months for Accessories
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 3,167 / month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

3. Realme narzo 30 Pro 5G :

realme अपनी तरफ से बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च करती है और सारे के सारे टॉप लेवल के होते है उनमें से एक Narzo 30 pro 5g है

  1. Realme narzo 30 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है
  2. 5G स्मार्टफोन में MediaTek Helio 800U Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है
  3. पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है जो इस प्रकार है, 48MP + 8MP + 2MP और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. हमें इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है, वैसे तो मोबाइल फोन 30W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. स्मार्टफोन के दो कलर आप्शन ”ब्लेड सिल्वर, स्वॉर्ड ब्लैक” अवेलेबल है और फोन का Weight 194 ग्राम है

Realme narzo 30 Pro Smartphone प्राइस और स्पेसिफिकेशन :

ModelRealme narzo 30 Pro 5G
PriceRs. 15,499
Display Size16.51 cm (6.5 inch)
Display TypeFull HD+ Display
Storage6 GB RAM | 64 GB ROM / Expandable Upto 256 GB
Operating SystemAndroid 10
ProcessorMediaTek Dimensity 800U Processor
Camera48MP + 8MP + 2MP / 16MP Front Camera
Battery5000 mAh Battery
Charger30W Charger in the box
Weight194 gram
Color OptionsBlade Silver, Sword Black
Warranty1 Year Warranty for Mobile and 6 Months for Accessories
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 2,584 / month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

4. Realme 8 5G :

  1. Realme 8 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का full HD+ डिस्प्ले मिलता है
  2. 5G स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है
  3. पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है, जिसमें 64MP + 8MP + 2MP और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. हमें इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है, मोबाइल फोन 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स के अंदर हमें सिर्फ 10W का चार्जर ही मिलता है
  5. मोबाइल फोन के दो कलर आप्शन ”साइबर ब्लैक, साइबर सिल्वर” अवेलेबल है और फोन का Weight 177 ग्राम है

Realme 8 5G Smartphone प्राइस और स्पेसिफिकेशन :

Model NameRealme 8 5G
PriceRs. 16,999
ProcessorMediaTek Helio G95 Processor
RAM/ROM8 GB RAM | 128 GB ROM / Expandable Upto 1 TB
DisplayFull HD+ Super AMOLED Display
Screen Size16.26 cm (6.4 inch)
Camera64MP + 8MP + 2MP Rear And 16MP Selfie Camera
Color OptionsCyber Black, Cyber Silver
Battery5000 mAh Lithium-ion Battery
Charger18W Flash Charger With Type C in the box
Weight177 g
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 2,500 per month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

5. Samsung Galaxy F62  :

सैमसंग कम्पनी इन दिनों ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है की एक बार सुनने पर यकीन कर पाना मुश्किल है अब उदाहरण के लिए इस स्मार्टफोन के बारें में बात कर लेते है

  1. Galaxy F62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का full HD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलता है और यह यह फोन भी OS में Android 11 के साथ आता है
  2. 5G स्मार्टफोन में Exynos 9825 Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है, जो सैमसंग का खुद का और लेटेस्ट प्रोसेसर है
  3. स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरे मिलते है, जिसमें 64MP + 12MP + 5MP + 5MP और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. हमें इसमें 7000 mAh की बैटरी मिलती है, मोबाइल फोन 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. इसके स्मार्टफोन के दो कलर आप्शन ”लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन, लेजर ग्रे ” अवेलेबल है, और फोन का Weight 218 ग्राम है, जो बड़ी बैटरी होने के कारण थोड़ा ज्यादा है

Samsung Galaxy F62 Smartphone प्राइस और स्पेसिफिकेशन :

ModelSAMSUNG Galaxy F62
PriceRs. 17,999
Display Size17.02 cm (6.7 inch)
Display TypeFull HD+ Display
Storage6 GB RAM | 128 GB ROM / Expandable Upto 1 TB
Operating SystemAndroid 11
ProcessorExynos 9825 Processor
Camera64MP + 12MP + 5MP + 5MP / 32MP Front Camera
Battery7000 mAh Lithium-ion Battery
Charger25W Fast Charger in the box
Weight218 gram
Color OptionsLaser Blue, Laser Green, Laser Grey
Warranty1 Year Warranty Provided
Easy Payment Options1. No cost EMI starting from Rs. 3,000 / month
2. Cash on Delivery
3. Net banking, Credit, Debit and ATM card

FAQs :

Q.1 सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2021

Ans. 20,000 तक की प्राइस रेंज में POCO X3 Pro सबसे अच्छा और बेस्ट स्मार्टफोन है ।

Q.2 सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2021

Ans. SAMSUNG Galaxy F62 में बजट प्राइस रेंज में बहुत अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है ।

Q.3 सबसे बड़ी बैटरी वाला मोबाइल कौन सा है ?

Ans. 2021 का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन भी SAMSUNG Galaxy F62 है, अभी तक इससे बड़ी बैटरी किसी भी मोबाइल फोन में नहीं आई है ।

टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20000 : जब हम आपके लिए मोबाइल फोंस अंडर बीस हज़ार की लिस्ट तैयार करते है, तो बहुत ही ध्यान रखना पड़ता है, ताकि थोड़ी बहुत भी गलती ना हो, लेकिन फिर भी कुछ न कुछ तो रह ही जाता है ऐसे में आपका भी यह फर्ज बनता है, कि आप हमें हमारी गलती के बारें में अवगत कराएं इसलिए आप हमें कमेंट करके जरुर बताएं की आपको टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20000 की लिस्ट कैसी लगी

इसे भी जरुर पढ़े :- इंडिया का सबसे सस्ता 6000 MAH बैटरी, HELIO G85, 90HZ डिस्प्ले और 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version