दोस्तों आज के इस आधुनिक जमाने में इंस्टाग्राम, फेसबुक तो हर कोई व्यक्ति यूज़ करता है चलाते समय जब हम कोई फेमस पर्सन की प्रोफाइल पर जाते है तो उसकी प्रोफाइल नाम के आगे ब्लू टिक लगा होता है। इसका मतलब उसका अकाउंट वेरीफाई है ।
यह ब्लू टिक दोस्तों आप भी लगा सकतें है। जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करवा सकतें है वो भी बिना किसी शुल्क के। तो चलिए दोस्तों जानते है की अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करवाए?
Also Read – OnePlus Nord CE 2 5G की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें कितनी होगी कीमत
Instagram ब्लू टिक क्या है?
Blue Tick प्रोफाइल वेरीफिकेशन का एक प्रतीक है, जिससे पता चलता है कि यह एक Genuine Profile है। शुरुआत मे यह Blue Tick का प्रोफाइल सिर्फ नेताओं और सेलेब्रिटी को दिया जाता था, जिससे की लोग इनकी असली प्रोफाइल को पहचान सके।
कुछ सालो बाद यह सभी के लिए खोल दिया गया अर्थात अब कोई भी अपने Instagram Account को वेरिफाई कर सकता है, बस इसके लिए आपको Instagram को अपना ID Proof देना होता है जिसके बाद वह उसकी जांच करता है उसके बाद वह आपकी Profile को Blue Tick दे देता है। Also Read – Redmi Note 11S, 9 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च. लॉन्च से पहले कीमत-स्पेसिफिकेशन लीक, जाने सम्पूर्ण जानकारी
इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिए शर्तें
- आपका Account किसी एक व्यक्ति या कोई रजिस्टर्ड बिजनेस को प्रस्तुत करता हो।
- एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक ही Account को वेरिफाई किया जायेगा, आप अपने मल्टीपल अकाउंट्स को वेरिफाई नही करा सकते है।
- आपका Instagram Account Public होना चाहिए, अकाउंट प्राइवेट नही होना चाहिए जिसमे Proper Bio, Profile Image होनी चाहिए।
- Instagram Account पर कम से कम एक पोस्ट जरूर की होनी चाहिए।
- अगर आपका अकाउंट बहुत सारे लोगो द्वारा खोजा जा रहा है, या फिर आप एक फेमस पर्सन या बिजनेसमैन है तभी आपके अकाउंट को वेरिफाई किया जायेगा।
- आपके बारे में किसी News Article में लिखा होना चाहिए, जिससे की Account Verify होने के Chances बढ़ जाते है। Also Read – वीवो ने लॉन्च किया 50MP प्राइमरी कैमरा व 5000mAh बैटरी वाला जबर्दस्त फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Instagram पर ब्लू टिक कैसे लगाएं?
Instagram पर Blue Tick लगाना बहुत ही आसान है, हालाँकि आपकी प्रोफाइल को वेरिफाई करना या ना करना Instagram पर निर्भर करता है, वह आपके द्वारा भरी गई सभी Details को चेक करेगा उसके बाद वेरिफाई करेगा। इस प्रोसेस में कुछ दिन का समय भी लग सकता है।
चलिए अब स्टेप बाई स्टेप जानते है कि Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं।
Step.1 सर्वप्रथम आपको अपनी Instagram Profile Open करनी है।
Step.2 प्रोफाइल पर ऊपर राइट साइड में आपको Three Lines दिखाई देगी उस पर क्लिक करे।
Step.3 Three Lines पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा उस पर टेप करे।
Step.4 Settings पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है, यहां आपको Account का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
Step.5 Account के ऑप्शन में जाने के बाद आपको Request Verification का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Step.6 इस पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जहां आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
Step.7 सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना पूरा नाम डालना है, जो कि आपके डॉक्यूमेंट्स में है।
Step.8 अब इसके बाद आपको अपनी पहचान के लिए अपना कोई Identity Proof अपलोड करना होगा।
Step.9 डॉक्यूमेंट Upload करने के बाद आपको अन्य डिटेल्स भर लेनी है और उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है।
Step.10 इसके बाद आपका अनुरोध Submit हो जायेगा।
फॉर्म सबमिट करने के 30 दिन के अंदर Instagram की तरफ से आपको मैसेज आ जायेगा कि आपका Account वेरिफाई किया गया है या नही।
वेरिफाई होते ही आपके प्रोफाइल नाम के आगे Blue Tick शो होने लग जायेगा।
निष्कर्ष:
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके साथ इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करवाए? की जानकारी शेयर की उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर फिर भी कोई डाउट रहता है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकतें है धन्यवाद…
Also Read – iPhone 13 जैसा दिखने वाला Gionee 13 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन