iPhone 13 जैसा दिखने वाला Gionee 13 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

Gionee 13 Pro स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे बेहद खास डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। इसे देखकर आप अवश्य ही पहली नजर में कन्फ्यूज हो जाएंगे कि आपके पास Gionee का स्मार्टफोन है या फिर आप Apple iPhone 13 या Apple iPhone 13 Pro देख रहे हैं।

आप इस बात को सुनकर ही कंफ्यूज हो गयें होंगे, जी हां, यह देखने में बिलकुल आईफोन 13 या आईफोन 13 प्रो जैसा दिखता है। डिजाइन के अलावा स्मार्टफोन की अन्य खूबियां के बारे में बात करें तो Gionee 13 Pro हैंडसेट HarmonyOS पर रन करता है।

Gionee 13 Pro दमदार प्रोसेसर और 13MP डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। यह देखने में बिल्कुल iPhone 13 जैसा है। आइये, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Also Read – OnePlus Nord CE 2 5G की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें कितनी होगी कीमत 

Gionee 13 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:

  • Gionee 13 Pro में 6.26 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • मोबाइल की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है।
  • मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। हालांकि, डिवाइस में फेस अनलोक फीचर दिया गया है।
  • स्मार्टफोन में रियर साइड में 13MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • iPhone 13 सीरीज की तरह ही Gionee 13 Pro स्मार्टफोन भी फ्लैट किनारों से लैस है।
  • मोबाइल फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • यह Deep Sea Blue, Glow Gold, Brilliant Purple और Graphite Black चार कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Also Read – Redmi Note 11S, 9 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च. लॉन्च से पहले कीमत-स्पेसिफिकेशन लीक, जाने सम्पूर्ण जानकारी

Gionee 13 Pro स्मार्टफोन की कीमत:

Gionee 13 Pro की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 529 Yuan (यानि लगभग 6242 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है। इसे अभी केवल चीन में लॉन्च किया गया है। पिछले कुछ सालों से कंपनी ने चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए फोन को ग्लोबल मार्केट में नहीं उतारा है। इसलिए इसे भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Also Read – वीवो ने लॉन्च किया 50MP प्राइमरी कैमरा व 5000mAh बैटरी वाला जबर्दस्त फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles