नई दिल्लीः ओप्पो (Oppo) अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 7 भारत में जल्द लॉन्च करने जा रहा है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी भारतीय बाजार में Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7Pro लॉन्च करेगी. ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को लेकर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है. हालांकि, अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
फ्लिपकार्ट की सेल में उपलब्ध होगा स्मार्टफोन
बीते महीने Oppo Reno 7 5G की भारत में कीमत भी लीक हुई थी. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन चीनी वेरिएंट्स के समान क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन सेल में उपलब्ध होगा. ऑनलाइन सेल में स्मार्टफोन की उपलब्धता की जानकारी ओप्पो इंडिया ने दी.
28 हजार रुपये हो सकती है शुरुआती कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Reno 7 5G में प्रो मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200max प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही इसमें वर्ल्ड फर्स्ट सोनी IMX709 32 मेगापक्सल अल्ट्रा सेंसिंग सेंसर होगा. इसे ओप्पो के जरिए कस्टमाइज किया गया है. इस स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच का सोनी फ्लैगशिप का IMX766 (50 मेगापिक्सल) सेंसर मिलेगा. स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28 हजार रुपये हो सकती है.
ये हैं स्मार्टफोन के फीचर्स
Oppo Reno 7 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 है. फोन में 256 जीबी का स्टोरेज है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है.
स्मार्टफोन में है 4500 mAh की बैटरी
सेल्फी के लिए Oppo Reno 7 5G में 32 एमपी का Sony IMX709 सेंसर दिया गया है. वहीं, इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है, जो 60W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.