Garena Free Fire में Katana skin और Bandana को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

Free Fire में डायमंड बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते है या यूं कहें कि डायमंड ही इस गेम की इन-गेम करंसी है। फ्री फायर डायमंड के जरिए यूजर्स इस गेम के कई रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। प्लेयर्स डायमंड्स को रियल मनी खर्च करके खरीदते हैं। हालांकि गरेना कई टॉप-अप इवेंट में मुफ्त डायमंड्स पाने का मौका भी अपने प्लेयर्स को देता है। इस समय गरेना फ्री फायर में Ice Feather Top Up event चल रहा है जिसमें Katana skin और Bandana को रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है ।

क्या आप भी जानना चाहते है कि आपको भी Katana skin और Bandana को रिवॉर्ड के रूप में मिले तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके जरिये आप इन रिवॉर्ड को पाने का तरीका जान पाएंगे ।

फ्री फायर में ice feather katana skin मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

free fire गेम में नया टॉप-अप इवेंट 8 दिसंबर 2021 से शुरू हुआ है। इसमें 500 डायमंड्स खरीदने पर बहुत सारे रिवॉर्ड्स मिलते हैं। हालांकि Katana – Ice Feather को पाने के लिए यूजर्स को सिर्फ 200 डायमंड्स खरीदने होंगे। इन आइटम्स को पाने के लिए यूजर्स को रियल मनी खर्च करके डायमंड्स खरीरदने होंगे लेकिन आइटम्स को रिसीव करने के लिए खरीदे हुए डायमंड्स खर्च नहीं होंगे ।

Read Also : Free Fire Max के 5 धमाकेदार इमोट, खरीदें और अपने गेम को बनाएं और भी मजेदार

जानकारी के लिए बता दें कि GamesKharido और Codashop जैसे प्लेटफॉर्म काम नहीं करेंगे जो आमतौर पर मुफ्त डायमंड्स दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको डायरेक्ट गेम से ही डायमंड्स खरीदने होंगे। आइए हम आपको इसका प्रोसेस बताते हैं ।


Step. 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फ्री फायर ओपन करना है और उसके बाद + के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step. 2 अब मोबाइल स्क्रीन स्क्रीन पर बहुत सारे टॉप-अप का ऑप्शन आएगा। आपके अपने पसंदीदा ऑप्शन चुनना होगा ।

Step. 3 शुरुआत में Katana skin को मुफ्त में पाने के लिए प्लेयर्स को कम से कम 200 डायमंड्स खरीदने होंगे और मास्क को पाने के लिए 500 डायमंड्स खरीदने होंगे ।

Step. 4 अब आपको पेमेंट प्रोसेसर पूरा करके डायमंड्स खरीदने होंगे। उसके बाद आपको अपना मुफ्त आइटम क्लेम करना होगा ।

इसके लिए आपको फ्री फायर खोलकर कैलेंडर आइकन पर क्लिक करना है। उसके बाद इवेंट सेक्शन में जाना है और फिर Ice Feather Top Up के ऑप्शन को चुनकर अपने रिवॉर्ड को क्लेम करना है ।

Conclusion –

आज इस आर्टिकल में माध्यम से हमने आपको फ्री फायर में चल रहे Ice Feather Top Up event के बारे में बताया जिसमें आप ice feather katana skin को रिवॉर्ड के रूप में कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्राप्त कर सकते है ।

इसे भी पढ़े : Free Fire Season 44 Elite Pass कब रिलीज होगा, देखें क्या कुछ मिलेगा नया

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles