OnePlus 9RT जल्द होगा भारत में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

OnePlus 9RT या OnePlus RT का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ ही OnePlus Buds Z2 को भी पेश किया जा सकता है। इन दोनों डिवाइसेज का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। सपोर्ट साइट पर OnePlus 9RT को फोन कैटेगरी में लिस्ट किया गया है। वहीं इयरबड्स को एक्सेसरीज कैटेगरी में रखा गया है। इन दोनों डिवाइसेज को चीन में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारत में OnePlus 9RT को OnePlus RT के नाम से पेश किया जा सकता है ।

OnePlus 9RT स्मार्टफोन की भारत में कीमत

OnePlus 9RT

OnePlus ने 9RT मोबाइल फोन को चीन में लॉन्च किया, जिसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को लॉन्च किया। जिसकी कीमत CNY 3,299 यानि कि लगभग 38,400 रुपये थी। बताया जा रहा है कि इंडिया में भी OnePlus 9RT स्मार्टफोन का शुरूआती वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा जिसकी कीमत लगभग 39,999 होगी ।

वन प्लस 9 आरटी के संभावित स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन भारत में 6.62 इंच के FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल हो सकता है। फोन में Samsung का डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 12GB तक का RAM और 256GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है ।

OnePlus RT में Qualcomm Snapdragon 888 SoC मिल सकता है। इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा। इसके अलावा फोन में 16MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus RT में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है ।

OnePlus Buds Z2 के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस का यह TWS (true wireless earbuds) 11mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ आएगा। इसमें ब्लूटूथ V5.2 कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। यह इयरबड्स IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आएगा जो चीन में लॉन्च हो चूका है। साथ ही, इसमें ANC (Active noise cancellation) फीचर भी मिलेगा। यह 520mAh की बैटरी वाले चार्जिंग केस के साथ आ सकता है ।

Conclusion –

आज इस टेक न्यूज़ के माध्यम से हमने आपको OnePlus 9RT स्मार्टफोन की संभावित कीमत के बारे में बताया और साथ ही one plus 9rt स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में भी जानकारी दी। उम्मीद है इस आर्टिकल के माध्यम से मिली जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी ।

Read Also : Micromax जनवरी माह में लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफोन, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles