WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें?

टेक्नोलॉजी का विकास धीरे धीरे बढ़ रहा है जिसका बहुत से लोग इस्तेमाल करते है। टेक्नोलॉजी के विकास में मोबाइल फोन का सबसे बड़ा योगदान है और सभी लोग अपना लगभग काम मोबाइल से ही करते है। लोग आपस में बात करने के लिए बहुत से मैसेंजर का प्रयोग करते है। उसमें से whatsapp भी मैसेंजर का ही रूप है जिससे लोग आपस में बात करने या फोटो और विडियो शेयर का काम करते है ।

व्हाट्सएप का यूज़ कई लोग रात में भी करते है। जिससे फोन की ब्राइटनेस कम करने के बावजूद भी आँखों पर बुरा असर पड़ता है। जिससे आँखे खराब भी हो सकती है और चश्मा भी लग सकती है। लेकिन क्या आप जानते है आँखों को तेज रौशनी से बचाने के लिए whatsapp में एक बेहतरीन फीचर मिलता है। जिसका नाम Dark Mode है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनको इस फीचर के बारें में पता नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको बतायेंगे कि WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें?

WhatsApp में डार्क मोड कैसे एक्टिवेट करे?

डार्क मोड को इनेबल करने के बारें में निचे एक एक स्टेप के माध्यम से बताया गया है। डार्क मोड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप डार्क मोड सक्षम कर लेते है तो, इससे आपकी आँखों पर ब्राइटनेस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।

स्टेप. 1 सबसे पहले अगर आपने अपने whatsapp को पिछले कुछ दिनों से अपडेट नहीं किया है तो अपडेट कर लें और फिर ओपन कर लें ।

स्टेप. 2 ओपन करने के बाद साइड में थ्री डॉट पर क्लिक कर Settings पर आप्शन पर जाएँ ।

WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें

स्टेप. 3 सेटिंग के आप्शन पर जाने के बाद न्य पेज खुल जायेगा उसमें Chats के विकल्प को चुने ।

WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें

स्टेप. 4 चैट पर क्लिक करते ही ऊपर ही ऊपर आपको Theme का विकल्प मिलेगा उस पर ok करें ।

WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें

स्टेप. 5 जैसे ही आप थीम के आप्शन पर जाते है आपको तीन विकल्प नजर आयेंगे System Default, Light और Dark उसमें से Dark को Enable कर दें ।

WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें

मोबाइल में डार्क मोड चालू कैसे करें?

Step.1 सबसे पहले आपको मोबाइल कि सेटिंग्स में जाना है सेटिंग्स में जाने के बाद display and brightness पर क्लिक करें।

WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें

Step.2 इसके बाद आपको नोर्मल और डार्क मोड का ऑप्शन दिखाई देगा डार्क मोड को इनेबल करें।

WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें

आप सीधे नोटिफिकेशन बार में ऊपर स्क्रोल करके भी डार्क मोड इनेबल कर सकतें है ।

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल से आपने WhatsApp में Dark Mode कैसे चालू करें, मोबाइल में डार्क मोड चालू कैसे करें, डार्क मोड इनेबल कैसे करे, इन सब के बारें में जाना। डार्क मोड को इनेबल करके आप अपनी आँखों की सुरक्षा कर सकते है इसलिए उम्मीद करते है यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रही होगी। हमें कमेंट करके जरुर बताये ।

Also Read : एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं, बिना कोई एप्प डाउनलोड किये

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles