बहुत सारे लोग whatsapp यूज़ करना पसंद करते है। जिससे उन्हें एक दुसरे से जुड़े रहने में आसानी होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें whatsapp से बहुत समस्या आती है जैसे अगर वे पढ़ाई कर रहें है तो, बार बार व्हाट्सएप यूज़ करने का मन करता है। इसलिए वे सोचते है, व्हाट्सएप का अकाउंट डिलीट कर देना ही अच्छा रहेगा। लेकिन उनके सामने चिंता की बात यह होती है, उनको यह पता नहीं होता कि व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
पढ़ाई के अलावा व्हाट्सएप को delete करने से बहुत से कारण हो सकते है। जैसे कि – आपके अकाउंट का हैक हो जाना, डेटा चोरी जैसे समस्या आना। इसलिए अगर आप अपने whatsapp अकाउंट को डिलीट करने के बारें में सोच रहें है, आपको एक बात जरुर पता होनी चाहिए, जब आप अपने अकाउंट को डिलीट कर देते है। उसके बाद आपका सारा डेटा डिलीट हो जाता है ।
यदि आपने अपने whatsapp अकाउंट का डेटा गूगल ड्राइव में सेव कर रखा है, वो भी डिलीट हो जाता है। इसके अलावा आप जिस भी ग्रुप में शामिल थे, उसमें से भी आप हट जाते है। इसलिए अगर आप गलती से अपने अकाउंट को डिलीट कर देते है तो, आपके ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
Whatsapp Account ko delete kaise kare?
चलिए अब हम एक एक स्टेप्स के द्वारा whatsapp अकाउंट को डिलीट करने के बारें में विस्तार से जानेंगें ।
स्टेप. 1 सबसे पहले अपने Whatsapp एप्प को ओपन कर लें ।
स्टेप. 2 ओपन करने के बाद एक तरफ साइड में थ्री डॉट का निशान दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और Setting के विकल्प को चुनें ।
स्टेप. 3 सेटिंग के आप्शन पर जाने के बाद नया पेज ओपन होगा। उसमें शुरुआत में Account के आप्शन को चुनें ।
स्टेप. 4 इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। उसमें सबसे लास्ट में Delete My Account का आप्शन मिलेगा उस पर जाएं ।
स्टेप. 5 अब जैसे ही आप डिलीट माय अकाउंट पर जाते है तो, आपसे Mobile number नंबर पूछे जाएंगे जिसपर आपने अकाउंट बना रखा है ।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने whatsapp account को डिलीट कर सकते है ।
व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करने पर क्या होगा?
अगर आपसे गलती से whatsapp का अकाउंट डिलीट हो जाता है तो आपको बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि –
- जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपसे गलती से अकाउंट डिलीट हो जाता है तो आपकी सारी इम्पोर्टेन्ट चैट डिलीट हो जाएगी ।
- आप किसी ग्रुप में ऐड थे, उसमें से ही remove हो जाएंगे ।
- इसके अलावा आपने अपनी चैट का Backup Google Drive में सेव कर रखा है, वह भी delete हो जाएगा ।
- आपका अकाउंट डिलीट हो जाने पर जो लोग आपसे जुड़े है, उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
आर्टिकल के द्वारा आपने सिखा :
- व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
- जियो फोन में व्हाट्सएप को डिलीट कैसे करें?
- वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट करने पर क्या होता है?
- whatsApp account delete kaise kare?
- How to delete WhatsApp account permanently?
निष्कर्ष : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको whatsapp अकाउंट को डिलीट करने के बारें में हिंदी में पूरी जानकारी दी। साथ ही इसके अलावा whatsapp अकाउंट डिलीट हो जाएं तो क्या होगा। इसके बारें में भी बताया उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं ।
Also Read : – अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?