फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करें- क्या आप फेसबुक को हमेशा के लिए डिलीट चाहते है। क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते है। जिन्हें फेसबुक की आदत पड़ जाती है और वे फेसबुक से पीछा नहीं छुड़ा पाते है। आपको बता दें कि, सोशल मीडिया में फेसबुक का बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन सोशल मीडिया का यूज़ करना फ्री समय में अच्छा होता है और वो भी कुछ सीमीत समय के लिए। वरना इसका नुकसान भी हो सकता है ।
कुछ लोग ऐसे होते है जो exam के समय में या Self Study के लिए सोशल मीडिया से दुरी बनाना पसंद करते है। लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं होता है। फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे? ऐसे में कुछ लोग अपने फेसबुक अकाउंट को कई बार डीएक्टिवेट भी कर देते है। लेकिन facebook deactivate account को दोबारा से log-in किया जा सकता है ।
क्या आप भी ऐसे तरीके की खोज कर रहे है। जिससे आपके अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट किया जा सके जिससे आप अपना कोई भी कार्य बिना किसी बाधा से कर सके। फिर वो पढ़ाई से लेकर अपने ऑफिस का काम ही क्यों ना हो ।
Facebook account ko delete kaise kare
अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है। आपको एक बात अवश्य पता होनी चाहिए फेसबुक का अकाउंट एक दम से डिलीट नहीं होता है। उसे delete होने में थोड़ा वक्त लगता है। क्योंकि आज तक आपने जितनी भी फोटो और विडियो अपने अकाउंट पर डाली है और आपके जितने भी फ्रेंड है वे सारे हट जाते है। इसके अलावा आपका कोई भी डेटा फेसबुक पर नहीं रहता है ।
इसलिए अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले अच्छी तरह से सोच लेवें। अगर एक बार अकाउंट डिलीट हो गया तो, दोबारा उसे log-in नहीं किया जा सकेगा और आपके account को delete होने में 3 महीने का भी समय लग सकता है। इसी बीच अगर आप अपनी आईडी को log-in कर लेते है तो वह डिलीट नहीं होगी ।
Read Also : यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं, जाने टॉप 15 लिस्ट 2021
Step. 1 सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को log in कर लें और उसमें सेटिंग एंड प्राइवेसी में Setting के आप्शन पर जाएं ।
Step. 2 सेटिंग के विकल्प जाने के बाद account के सेक्शन में Personal and account information पर जाएं ।
Step. 3 Personal and account information के आप्शन पर जाने के बाद Account Ownership and control के आप्शन को चुने ।
Step. 4 इसके बाद Deactivation and deletion जाएं और एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते है या डिलीट करना चाहते है ।
Step. 5 सही आप्शन को चुनने के बाद आपसे कारण पूछा जाएगा कि आप ऐसा क्यों करना चाहते है ।
Step. 6 जिसमें से आप कोई भी कारण सेलेक्ट कर सकते है। जिससे नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपकी आईडी के सही पासवर्ड पूछे जाएंगे। जिसके बाद आपके अकाउंट के डिलीट होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
ब्लॉग पोस्ट के जरिए आपने सिखा :
- फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करें
- जियो के फोन में फेसबुक को डिलीट कैसे करें?
- Facebook account Permanently delete kaise kare
- Mobile se Facebook Account kaise Delete kare
- बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे
- facebook account deactivate or delete kaise kare
Read also : – फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक कैसे करें? Facebook Profile Lock Kare in hindi