अगर आप फेसबुक यूज़ करते है और आपको फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक कैसे करें इसके बारें में पता नहीं है तो, आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है। क्योंकि आज के समय में दिनों दिन डेटा चोरी जैसी बहुत सी घटनाएँ सामने आ रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल या फिर कोई अन्य पोस्ट को चुराकर किसी भी गलत काम में यूज़ में ले सकता है ।
लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। युजर्स की सुरक्षा कोई बढ़ाने के लिए फेसबुक में अपनी सिक्योरिटी में एक ओर नया फीचर add किया जिसका नाम Profile Lock है। यह एक ऐसा फीचर है, जिसके कारण अगर आप अपनी प्रोफाइल लॉक कर लेते हो तो आपकी मर्जी के बिना उसे कोई भी नहीं देख सकता है ।
कोई अनजान व्यक्ति अगर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है। लेकिन जब तक आप उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करते है, तब तक वह आपका किसी भी प्रकार का डेटा चोरी नहीं कर सकता है और आपकी प्रोफाइल फोटो को ज़ूम करके भी नहीं देख सकता है। तथा आपके द्वारा शेयर की गई पोस्ट को भी नहीं देख सकता है। जिससे आपकी फेसबुक आईडी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है ।
Facebook Par Profile Picture Lock Kaise kare?
आइये अब एक एक स्टेप के माध्यम से फेसबुक की प्रोफाइल को लॉक करने के बारें में जानते है, ताकि आपकी आईडी हमेशा के लिए सुरक्षित रहे ।
Step. 1 मोबाइल में सबसे पहले अपनी फेसबुक आईडी को क्रोम ब्राउज़र या फिर फेसबुक एप्प में Log-in कर लेना है
Step. 2 उसके बाद दायें तरफ कोने में तीन लाइन का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Settings के आप्शन पर जाएं ।
Step. 3 सेटिंग पर जाने के बाद उसमें दिए गये सभी आप्शन में से Audience and visibility के ऑप्शन को सलेक्ट करें ।
Step. 4 Audience and visibility के ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद इसमें Profile locking के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step. 5 इसके बाद Lock your profile का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें ।
इन सब स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते है। जिससे सिर्फ वे लोग लोग ही आपकी प्रोफाइल फोटो और आपकी पोस्ट को देख पाएंगे जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल है ।
आर्टिकल के माध्यम से आपने सिखा :
- फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक कैसे करें?
- फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल कैसे लॉक करें?
- Facebook Profile Lock Option कैसे एक्टिवेट करें?
- FB (facebook) lite par profile lock kaise kare?
- How to lock Profile in Facebook 2021
- फेसबुक का प्रोफाइल लॉक फीचर क्या है?
- facebook app main apni profile lock kaise kare?
निष्कर्ष : हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी इसके जरिए हमने आपको फेसबुक के बहुत ही उपयोगी फीचर के बारें में बताया। जिससे आप अनजान लोगो से बचे रहेंगे ।
Also Read : – Whatsapp की नोटिफिकेशन बंद कैसे करें? बिना व्हाट्सएप डिलीट किए जाने बेस्ट ट्रिक