टॉप 5 सबसे बेस्ट बैटरी वाली साइकिल, Battery wali BiCycle Price

टॉप 5 बैटरी वाली साइकिल – हमारे भारत देश में बढती टेक्नोलॉजी के साथ चीजों में काफी बदलाव आने लगा है। जैसे बात करें साइकिल की तो पहले पेडल वाली साइकिल आती थी और बाद में पेडल के साथ गियर भी आने लगे। लेकिन अब धीरे धीरे टेक्नोलॉजी का ओर भी विकास हो रहा है। अब इलेक्ट्रिक बाइसिकल आने लगी है। जो बैटरी से चलती है, जिसे चलाना आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है ।

क्या आपको भी ऐसे साइकिल की तलाश थी जो चार्ज करने से चले तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। यहाँ हम आपको 5 सबसे बेस्ट बैटरी वाली साइकिल के बारें में बताने वाले है। जिनके फीचर के बारें में जानने के बाद आप इन्हे सीधा खरीदने के बारें में सोचेंगे ।

Top 5 best Battery wali cycle

फिर देर किस बात की आइये एक एक करके सभी बैटरी वाली बाइसिकल की कीमत और उनकी विशेषताओं के बारें में विस्तार से चर्चा करते है ।

1. Hero Lectro Kinza BiCycle

Hero Lectro Kinza BiCycle

सबसे पहले हम भारत में सबसे अच्छी और सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल हीरो लेक्ट्रो किन्ज़ा की बात करने वाले है। जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 24,999 है। अगर इसे आप किसी बेस्ट ऑफर या किसी त्योहार के दिन खरीदते हो तो, इस पर 10 से 15 प्रतिशत तक छुट मिल सकती है। यह बिना गियर वाली सिंगल स्पीड साइकिल है। जिसमे फ्रेम साइज 18 इंच और टायर साइज 27.5 इंच है। ब्रेक की बात करे तो लीनियर पुल ब्रेकिंग सिस्टम है ।

साइकिल की बनावट में एल्यूमीनियम सामग्री का उपयोग किया है। साइकिल में 3 तरह के मोड दिए है। पहले मोड में बैटरी ऑफ रहेगी, जिससे पेडल लगा कर साइकिल चला पाएंगे। दूसरा सेमी मोड है, जिसमे कम पेडल लगाने पड़ते है। तीसरे में बिल्कुल पेडल नहीं चलाने बस एक्सेलरेटर को घुमा देना है ।

2. Lectro Clix 26T BiCycle

Lectro Clix 26T BiCycle

दूसरी लेक्ट्रो क्लिक्स साइकिल है। जिसे लोगो द्वारा सबसे अधिक पसंद किया गया है। इसका पता ऑनलाइन शॉपिंग पर लोगो के द्वारा दिए गये रिव्यु के माध्यम से लगाया जा सकता है। अमेज़न पर 85% ग्राहकों ने साइकिल के प्रति अपने पॉजिटिव रिव्यु दिए है। जिसमे कस्टमर्स बताते है, उन्हें 20 से 25 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। पेट्रोल का कोई खर्चा नहीं, बस साइकिल पे बिना पेडल लगाए बैठे रहना है ।

साइकिल में पावरफुल मोटर और बैटरी लगायी है। जिससे परफॉरमेंस में कोई परेशानी देखने नहीं मिलती। इसके फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में वी ब्रेक्स है। एक चार्ज में साइकिल 25 किलोमीटर तक चलती है। और बैटरी चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है। इसमें भी 3 मोड है फुल इलेक्ट्रिक, सेमि इलेक्ट्रिक और ओनली पेडल। इसके अलावा साइकिल के साथ 2 साल की वारंटी भी मिलती है ।

3. EMotorad T-Rex BiCycle

EMotorad एक भारत की कम्पनी है, जो की पुणे में स्थित है और इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का काम करती है। इंडियन मार्किट में इसी ब्रांड ने सबसे पहले ड्यूल सस्पेंशन वाली साइकिल पेश की थी। यदि आपको बहुत ही ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी की साइकिल खरीदनी है तो यह बेस्ट है। टायरेक्स बैटरी वाली साइकिल की कीमत 38,999 है। यह कीमत देने पर आपको मजबूत क्वालिटी का एलुमिनियम मटेरियल देखने मिलता है।

साथ ही ये रोड यूसेज के लिए बनायीं 7 स्पीड शिमानो गियर साइकिल है। साइकिल की मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। ब्रेक्स ड्यूल डिस्क है और बैटरी 36V 7.5 Ah Li-ion रिमूवेबल है। रेंज की बात करे तो एक चार्ज में साइकिल 50 किमी तक चल जाती है। इसमें 3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले भी है, साथ ही साइकिल डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। यदि आप इसे ले पाए तो यह परफेक्ट प्रीमियम डील है ।

4. Hero Lectro C6E 700C Electric Cycle

हीरो लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक साइकिल मॉडल में हमें गियर का आप्शन भी मिल जाता है। इसमें पावरफुल हाई टार्क मोटर लगी है, जिसपे 2 साल की वारंटी मिल जाती है।साइकिल में IP67 सर्टिफाइड बैटरी लगी है, जो अच्छा परफॉरमेंस देती है। इसमें स्मार्ट एलइडी डिस्प्ले दिया गया है और 4 राइडिंग मोड्स है। वजन में साइकिल लाइटवेट है और चलाने पर इजी बैलेंस हो जाती है।

ब्रेक टाइप ड्यूल डिस्क मैकेनिकल है। ज्यादातर ग्राहकों के साइकिल को लेकर पॉजिटिव रिव्यु रहे है। इसमें वे सभी गुण है जो एक Battery wali cycle में होना चाहिए। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह पर लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत ₹25,499 है ।

5. Triad E1 Electric Pedelec Bicycle

ट्रायड एक बहुत ही अच्छी और पॉपुलर कम्पनी है, जो ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए साइकिल बनाता है। इनके इ-1 इलेक्ट्रिक साइकिल मॉडल में 7 स्पीड शिमानो गेर दिए है। साइकिल 99 प्रतिशत असेंबल्ड मिलती है, इसलिए हमें ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। कंपनी की जानकारी अनुसार साइकिल को 15 से ऊपर के लोग चला सकते है। इसमें एयू सर्टिफाइड पावरफुल बैटरी है, जिसे निकाला भी जा सकता है।

बैटरी फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेती है। माइलेज की बात करे तो पेडल अस्सिट मोड में 50 किलोमीटर तक चल जाती है। साइकिल का लुक, डिज़ाइन और बनावट कस्टमर को बिलकुल निराश नहीं करते। इसमें टायर साइज 26 इंच और फ्रेम साइज 18 इंच है। फ्रेम मटेरियल अलॉय है और दोनों टायर में मैकेनिकल डिस्क ब्रेक फिट है। ट्रायड इ-1 Battery wali cycle की कीमत 33,999 है ।

ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-

  • टॉप 5 बेस्ट बैटरी वाली साइकिल
  • सबसे सस्ती गेर वाली साइकिल
  • इलेक्ट्रिक साइकिल कितने रुपए की आती है?
  • Battery wali Cycle kitne ki hai?
  • हीरो लैक्ट्रो साइकिल की कीमत कितनी है?

Also Read : भारत की 4 सबसे सस्ती स्मार्टवॉच, आकर्षक दाम के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles