फेसबुक से फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?

आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिनको अभी तक यह नहीं पता है कि फेसबुक से फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करें ? क्योंकि इसके बारें में बहुत कम बताया गया है। Instagram और Whatsapp से विडियो डाउनलोड करने के बारें में सबको पता है। साथ ही इनके एप्प भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। लेकिन फेसबुक में ऑफिसियल रूप से वीडियो डाउनलोड करने का आप्शन नहीं होता है ।

वैसे तो फेसबुक में भी वीडियो सेव करने का आप्शन होता है। लेकिन वह वीडियो सिर्फ Facebook में ही सेव रहता है। उसे हम अपने मोबाइल की गेलरी में नहीं देख पाते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसके जरिए फेसबुक के किसी भी वीडियो को अपने मोबाइल की गेलरी में सेव किया जा सकता है ।

फेसबुक में फोटो और वीडियो सेव कैसे करें?

Facebook से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने का तरीका – ये तो आपको पता ही है कि फेसबुक में ऑफिसियल रूप से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने का आप्शन नहीं होता है। लेकिन आप video और photo को फेसबुक में सेव करके जरुर रख सकते है जिससे की आप कभी भी उन्हें देख सकते है ।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में फेसबुक को ओपन करना है और किसी भी पोस्ट पर जाकर उसमें दायें तरफ थ्री डॉट का निशान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद Save Post का आप्शन होगा उस पर ओके कर दें ।

बाद में जब भी सेव की हुई पोस्ट को देखना हो तो फेसबुक ओपन करने के बाद उपर कोने में तीन लाइन का निशान दिखाई देगा। उसमें जाने के बाद निचे Saved का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आप सेव की हुई सभी पोस्ट देख पाएंगे ।

फेसबुक से फोटो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यह बात बहुत कम लोगो को पता होती है कि फेसबुक से फोटो डाउनलोड कैसे करते है। अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इसकी ट्रिक बहुत ही आसान है। जिसके जरिए आप बिना कोई एप्प डाउनलोड किए फोटो और विडियो डाउनलोड कर सकते है ।

पहले आपको अपने मोबाइल फोन में फेसबुक ओपन करना है और जिस भी फोटो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर एक बार क्लिक करें। क्लिक करने के बाद फोटो में उपर थ्री डॉट का निशान दिखाई देगा। उस पर ओके करने के बाद Save to Phone पर क्लिक करना है। जिसके बाद एक मिनट में फोटो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी ।

Save to Phone

फेसबुक से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें ?

Step. 1 फोटो की तरह ही किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए भी अपने फेसबुक को ओपन करें और किसी डाउनलोड करने वाले विडियो के उपर बाकियों की तरह तीन डॉट का निशान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद विडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है ।

link copy

Step. 2 लिंक कॉपी करने के बाद आपको अपने फोन का chrome browser ओपन करना है और वहां पर Savefrom.net सर्च करना है। इसके बाद नया पेज खुलेगा उसमें आपको विडियो की लिंक को paste कर देना है ।

Step. 3 जैसे ही आप विडियो की लिंक को पेस्ट करेंगे तो वह विडियो आपके सामने ओपन हो जाएगी और आपके सामने Download MP4 HD लिखा हुआ आएगा। जिस पर ओके करने पर अपने आप कोई भी विडियो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा ।

Download MP4 HD

इन तीनों ट्रिक से आपको फेसबुक से कोई भी फोटो और विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई होगी ।

आर्टिकल से माध्यम से आपने जाना :

  • फेसबुक से फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?
  • जियो फोन में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?
  • फेसबुक से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करे ?
  • Facebook से image Download कैसे करें ?
  • फेसबुक से कोई भी वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?
  • बिना किसी एप्प के फेसबुक से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?
  • how to photos or videos download from facebook ?

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles