आपको यह तो पता ही होगा की व्हाट्सप्प को 2009 में लांच किया गया था। तभी से ही इसके यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। इसी बढती संख्या के कारण आज व्हाट्सएप के यूजर्स मिलियन के पार पहुँच चुके है। WhatsApp काफी कम समय में एप में नए नए अपडेट लाता है। जिससे की लोगो को सुरक्षा से सबंधित कोई भी शिकायत ना आए। लेकिन एक बात ऐसी है जिसके बारें में बहुत कम लोगो को पता होता है। जैसे कि – व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे, व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए ।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए और किसी को पता ना चले – कुछ लोग ऐसे होते है जो WhatsApp पर अपनी मौजूदगी हाईड रखना चाहते है तो यह पोस्ट उन्हीं लोगो के लिए होने वाली है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगो को whatsapp की वे सभी सीक्रेट बातें बताने वाले है जो बहुत कम लोगो को पता होती है ।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ?
सबसे पहले तो हम आपको बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये। जिसके कारण आप किस समय ऑनलाइन आ रहे है और किस समय ऑफ़लाइन हो रहे है। इसके बारें में किसी को भी पता नहीं चलाने वाला है ।
उससे पहले आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दें की Whatsaap में ऑफिसियल रूप से ऑफ़लाइन हाईड करने का आप्शन नहीं होता है। लेकिन अगर आपके पास GB whatsapp है तो आपके लिए यह ट्रिक बहुत फायदेमंद होने वाली है। चलिए एक एक स्टेप के माध्यम से इसके बारें में जानते है ।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए और किसी को पता नहीं चले ?
Step. 1 आपको अपने मोबाइल फोन में GB Whatsapp ओपन करना होगा अगर यह whatsapp नहीं है तो आप इसे Google Chrome से डाउनलोड भी कर सकते है ।
Step. 2 जैसे ही GB व्हाट्सएप को ओपन करोगे उसमें दायें तरफ थ्री डॉट का निशान दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद सामने सेटिंग के दो आप्शन GB Settings और Settings दिखाई देंगे, उसमें से आपको GB Settings पर क्लिक करना है ।
Step. 3 GB Settings पर जाने के बाद नया पेज ओपन होने पर बहुत से आप्शन आएंगे जिसमें आपको शुरुआत में दिखाई दे रहे Privacy And Security पर क्लिक करना है ।
Step. 4 Privacy के आप्शन पर जाने पर उपर की तरफ शुरुआत में Freeze Last Seen पर टेप करने के बाद फ्रीज का आप्शन इनेबल हो जाएगा। जिससे बाद आप कभी भी ऑनलाइन आओगे तो किसी को पता नहीं चलेगा ।
अब आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि बिना ब्लू टिक के मैसेज कैसे पढ़े, व्हाट्सएप का मैसेज पढ़े और किसी को पता ना चले, तो इस ट्रिक का फायदा आप GB Whatsapp व Whatsapp Messenger दोनों में उठा सकते है। इसके अलावा GB Whatsapp में कौन कब ऑनलाइन आ रहा है। इसके बारें में भी आसानी से पता लगाया जा सकता है ।
व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए? Whatsapp ka Last Seen kaise Hide kare?
अब बारी है Whatsapp me last seen ko kaise chupaye. इसके बारें में बताने वाले है जिससे की आप पिछली बात ऑनलाइन कब आए थे उसका समय किसी को पता नहीं चलेगा ।
Step. 1 Whatsapp का Last Seen छुपाने के लिए पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करने है। इसके बाद दाए तरफ थ्री डॉट के निशान पर क्लिक करने के बाद Settings के आप्शन पर जाए ।
Step. 2 Settings के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। इनमें से आपको शुरुआत में दिख रहे Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step. 3 Account के ऊपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिससे आप next page पर जाओगे ।
Step. 4 Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर नए पेज में जाने के बाद आपको Last seen का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन आप्शन आएंगे। Everyone, My Contcts, Nobody. इन तीनों में से आपको Nobody का आप्शन चुनना है। जिससे की आपका लास्ट सीन कोई नहीं देख पाएगा ।
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप हमेशा के लिए अपना लास्ट सीन हाईड कर पाओगे साथ ही आप किसी ओर का भी लास्ट सीन नहीं देख पाओगे ।
इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-
- व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?
- व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए?
- 24 घंटे Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे?
- व्हाट्सएप पर कौन-कौन ऑनलाइन है?
- whatsapp par last seen kaise chupaye?
- बिना Online दिखे Whatsapp में Chatting कैसे करे?
Also Read : बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजे ? जाने बेहद आसान तरीका