मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में मिलती है 6000mAh की बैटरी, 20W चार्जर और 48MP कैमरा, मात्र 9,999 रुपए में

Motorola G10 Power smartphone : अब तो स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा ऐसे फोन लॉन्च किये जाते है। जिनमें हमें कम प्राइज में बहुत से फीचर मिल जाते है। ऐसे में जब कम प्राइस में ही सब कुछ मिल जाए तो हम क्यों ज्यादा महंगे फोन खरीदें और दूसरी बात बजट की भी होती है। अगर आपका बजट 10 हजार रुपए है तो आपको मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन मिल जाएंगे जो फीचर लोडेड हो। जी हाँ दोस्तों आज हम आपको ऐसे भी फोन के बारें में बताने वाले है ।

जिस मोबाइल फोन के बारें में हम बात कर रहें है उसका नाम Motorola G10 Power smartphone है। अगर आप पीछे काफी दिनों से ऐसे फोन की तलाश में थे। जिसमें आपको बड़ी बैटरी के साथ बड़ा कैमरा भी मिले, तो आपको ऐसा ही मोटोरोला के इस मोबाइल में मिलने वाला है ।

Motorola G10 Power स्मार्टफोन कीमत :

प्राइस के मामले में यह फोन आपको बिल्कुल भी निराश नही करने वाला है। अगर आपका बजट दस हजार रुपए है तो आप इस मोबाइल को खरीद सकते है। वहीं Motorola G10 Power स्मार्टफोन की कीमत के बारें में बताये तो यह मात्र 9,999 रुपए में आता है। जिसमें 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज भी मिल जाती है ।

Motorola G10 Power specifications :

इसमें हमें 6.51 इंच की बड़ी hd plus डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600 x 720 Pixels है, जैसा की बैटरी के बारें में हमें टाइटल में बताया है। इसमें 6000 mAh की बड़ी और दमदार बैटरी मिलती है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसलिए हमें बॉक्स में 20W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। जिससे एक बार चार्ज करने पर दिनभर यूज़ कर सकते है ।

स्टोरेज के बारें में बात करें तो आज के समय में स्टोरेज बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। इसलिए इसमें 4 GB RAM / 64 GB ROM मिलती है। जिसके कारण आप बहुत से फोटोज और विडियो को स्टोर करके रख सकते है। फोन दो सिम के साथ-साथ SD कार्ड को भी सपोर्ट करता है। जिससे आप स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते हो ।

इसके अलावा रियर में चार कैमरा 48MP + 8MP + 2MP + 2MP फ़्लैश लाइट के साथ मिलते है और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियर कैमरा भी बैटरी के साथ फोन की मुख्य हाईलाइट है, जो हमें इतने कम प्राइज में मिल जाते है। सिक्योरिटी के लिए इसमें बेक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। जिसमें मोटोरोला की ब्रांडिंग दी गई है ।

इसमें Snapdragon 460 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है, जो एक गेमिंग प्रोसेसर तो नहीं है लेकिन फिर भी आप इसमें नार्मल गेम आसानी से खेल पाओगे। यह फोन Operating System में Android 11 पर काम करता है, बात करें स्मार्टफोन के वेट की तो बड़ी बैटरी होने के कारण इसका वेट 220 ग्राम है, इतना ही नहीं इसके अलावा फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है ।

इसे भी पढ़े : 6000mAh बैटरी के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, 10,000 से भी कम प्राइज में

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles