Oneplus बेस्ट ब्लूटूथ इयरफोन अंडर 2000, मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वालिटी

Oneplus best bluetooth earphones : ब्लूटूथ इयरफ़ोन को मार्केट में बहुत पसंद किया जा रहा है साथ ही इनकी मांग भी बढ़ गई है क्योंकि आजकल जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च होते है उनमें हैडफ़ोन जैक नही दिया जाता है इसलिए केवल ब्लूटूथ के जरिए earphones को कनेक्ट किया जा सकता है इसलिए हेडफ़ोन कंपनियों द्वारा उनकी बिल्ड क्वालिटी और बैटरी बैकअप पर फोकस किया जाता है इसके अलावा एक बजट earphphone खोजना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनोती होती है क्योंकि हेडफ़ोन बढ़िया साउंड क्वालिटी के साथ ज्यादा बैटरी बैकअप वाला होना चाहिए ।

ब्लूटूथ इयरफ़ोन के वैसे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर बहुत से विकल्प है लेकिन ऐसे ही बिना जाने गैजेट्स को खरीदना बेवकूफी होती है जिससे बाद में पछताना पड़ता है, इसलिए हम खास खास आपके लिए oneplus के ब्लूटूथ हैडफ़ोन लेकर आये है जो की आपको बहुत ही पसंद आने वाला है क्योंकि इसे आपने एक बार चार्ज कर लिया तो 2 दिन तक चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है आइये अब आपको इस खास ब्लूटूथ हेडफ़ोन के बारें में विस्तार से बताते है ।

Oneplus best bluetooth earphones :

  1. OnePlus Bullets (E304A)
  • Price – 1,999
  • Bluetooth version – 5.0
  • battery backup – 17 hours
  • Connectivity – Bluetooth
  • Charging Port – Type-C
  • Color Options – Bass Blue, Bold Black, Reverb Red
  • Domestic Warranty – 1 Year Warranty
OnePlus Bullets (E304A)

OnePlus ब्लूटूथ इयरफोन स्पेसिफिकेशन :

यह Oneplus का bluetooth earphones आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें हमें जो बैटरी मिलती है वह और किसी भी डिवाइस में और इतने प्राइज में नही मिलने वाली है, आपको बता दे की इसमें 17 घंटे का बैटरी बैकअप और 10 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने वाला है, आपको बहुत ही बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के साथ ही मेगनेटिक ड्राइव मिलने वाले है जिससे आपकी गर्दन में सुरक्षित रख सकतें है।

इयरफ़ोन में ब्लूटूथ verson 5.0 मिल जाता है जिसके कारण यह किसी भी डिवाइस के साथ आसानी से और बहुत ही जल्द कनेक्ट हो जाता है, साथ ही चार्जिंग पोर्ट type-c मिलता है और फास्ट चार्जिंग को सुपोर्ट करता है, अभी भी आपको गेजेट पर भरोसा नही है तो आप इसे इस्तेमाल करके देख सकते है, अगर कोई दिक्कत आती है तो इसके साथ 1 साल की वारंटी मिलती है ।

Read Also :- ये है, मल्टी पोर्ट वाले USB Type-C chargers

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles