WhatsApp की नई Privacy Policy 15 मई को होगी लागु, जान ले क्या होगी शर्ते

WhatsApp New Privacy Policy : व्हाट्सएप को लेकर पिछले कुछ महीनो से बहुत सी खबरे आ रही है जैसे की whatsapp हमारा डाटा चोरी करता है हमारी जानकारी को आगे भेजता है और अगेर वगेरा. लेकिन ऐसी फेक न्यूज़ फैलने के के बाद कुछ लोगो ने तो इस एप्प को डिलीट भी कर दिया था बाद में कम्पनी ने यह साफ – साफ कह दिया था की ऐसा कुछ भी नही है कोई डाटा चोरी नही किया जा रहा है.

WhatsApp अपनी Privacy policy को लेकर इस साल की शुरुआत से ही काफी चर्चा में रहा जो की मुख्य रूप से 15 मई को लागु होने वाली है नई Privacy policy को लेकर व्हाट्सऐप का बहुत विरोध किया गया और बहुत से सवाल भी उठाए गए जिसके जवाब में में जल्दी से संदेश देकर विस्तार से बताया हाँ ये बात भी सच है की whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी और उसके लागू होने को लेकर लोगों के मन में अभी भी कई सवाल है जैसे की –

जब हम 15 मई को Privacy policy को एक्सेप्ट नही करेंगे तो क्या हमारा अकाउंट डिलीट हो जायेगा ?

नहीं, ऐसा बिल्कुल नही होगा व्हाट्सऐप ने इस मामले को साफ – साफ कह दिया है की App के अनुसार के 15 मई को new Update के बाद किसी भी User का WhatsApp Acount Delete नहीं होगा और न ही किसी का व्हाट्सऐप काम करना बंद करेगा. इसके लिए व्हाट्सऐप में पहले से ही नोटिफिकेशन आ रहा है जिसमें 15 मई को आने वाले अपडेट की पूरी जानकारी दी गई है कंपनी ने बताया कि जिन लोगो ने हमारे द्वारा दी गई जानकारी को नही पढ़ा और यूज़ एक्सेप्ट नही किया तो हम उन्हें एक लिमिट के तहत बार – बार मेसेज भेजेगे. Read Also – PUBG MOBILE के अलावा BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA में क्या होगा खास और कौनसे नए बदलाव देखने को मिलेंगें ?

यदि फिर भी आप व्हाट्सऐप द्वारा जारी नई प्राइवेसी पॉलिसी को Accept नहीं किया है तो आप लोग व्हाट्सऐप के कुछ फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे कम्पनी ने बताया है की यूजर्स अपनी चैट लिस्ट नहीं देख पाएंगे लेकिन Incoming voice calls और video calls का जवाब दे सकेंगे अगर आपने Notification (अधिसूचना) ऑन है तो आप उन पर ok करके Message पढ़ सकेंगे और जवाब दे सकेंगे.

अगले कुछ हफ्तों में भी आपने व्हाट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की तो आपको WhatsApp पर इनकमिंग कॉल्य या नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएंगे. साथ ही आप व्हाट्सऐप मैसेज नहीं भेज पाएंगे और कॉल्स भी नहीं कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने बताया है कि जो लोग उनकी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करेंगे उनका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. ऐसे यूजर्स पर फिलहाल चल रही पॉलिसी लागू होगी. इस प्रकार से कम्पनी ने सबकुछ बता दिया की सब कुछ एकदम से बंद नही किया जाएगा.

Read It – सैमसंग के 5G स्मार्टफोन SAMSUNG GALAXY S21 ULTRA पर मिल रही है 17% की छुट

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles