देश में हर साल गर्मी अपना नया रिकॉर्ड बना रही है इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए नये नये ब्रांड के कूलर मार्किट में देखने को मिल रहे है। कम्पनी गर्मी से राहत दिलाने के लिए कूलर में भी बहुत सारे कुलिंग फीचर देने लगी है। इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे ही एक ब्रांड Novamax के बारे में बताने जा रहे है जो न केवल आपको AC जैसी कुलिंग देगा बल्कि आपके बजट में भी होगा।
नोवामैक्स कंपनी के जिस कूलर की हम बात करने जा रहे है वो एक प्रीमियम गुणवत्ता वाला टिकाऊ प्लास्टिक बॉडी वाला कूलर है। जो आपको गर्मी से राहत देने में फायदेमंद साबित होगा। यही नही नोवामैक्स कूलर की एक बड़ी खासियत ये भी है की यह आर्द्रता को कम करता है जो सामान्य कूलर में यह बड़ी समस्या रहती है। हवा में अधिक नमी होने के कारण चिपचिपाहट होने लगती है, जबकि नोवामैक्स कूलर में यह समस्या नही होगी। आइये जाने कूलर स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में…
Novamax Blaze With Honeycomb Cooling Technology
Brand | Novamax |
Model Name | Blaze With Honeycomb Cooling Technology |
Color | Grey |
Type | Desert |
Cooling Media | Honeycomb |
Number of Speeds | 3 |
Blower/Fan | Fan |
Water Tank Capacity | 40 L |
कूलर स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत
फीचर्स की बात करें तो Novamax Blaze With Honeycomb Air Cooler में 40 लीटर की कैपेसिटी दी गई है। यह कूलर 55 ft तक हवा फैंकता है और 500 sq ft तक कुलिंग एरिया कवर करता है। 1400 RPM स्पीड की मोटर के साथ 4 वे एयर डिफ्लेक्शन , एंटी बैक्टीरियरल हनीकॉम्ब पैड, पावरफुल एयर थ्रो और 3 स्पीड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। यही नही इस कूलर में आपको वाटर लेवल इंडिकेटर की सुविधा भी मिलेगी। power Consumption के मामले में भी यह कूलर एक दम फिट बैठता है क्योंकि यह कूलर इन्वेर्टर से चलने में भी सक्षम है। यह कूलर मात्र 140W बिजली की खपत करता है।
इसके अलावा नोवामक्स कूलर की बॉडी पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है । अगर कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस कूलर का प्राइस ₹11,590 रखी है जो फिलहाल आपको 29% के डिस्काउंट के बाद 8200 रुपये बेचा जा रहा है। जिसे आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट novamaxindia.com से ख़रीद सकते है।
ये भी जाने : Best Cooler 2023: 10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है? (Top 10 Air Coolers in India)