Xiaomi ने लॉन्च किया MIUI 12, इसमें क्या खास है और कब मिलेगा अपडेट

Xioami ने अपना नया एंड्राइड स्किन MIUI 12 को चीन में लॉन्च कर दिया है। जोकी अपने पुराने वर्शन MIUI 11 का एक अपग्रेडेड रूप है । लेटेस्ट MIUI 12 आपको System UI और Visual Improvement के साथ देखने को मिलेगा । इस वर्शन में आपको एनीमेशन में अच्छा विकास देखने को मिलेगा साथ ही Dark Mode 2.0 , सेक्यूरिटी टूल्स ,एनिमेटेड Wallpapers और कुछ भी मिल रहा है।

MIUI 12 के launch इवेंट में दर्शाया गया था कि MIUI के दैनिक यूज़र्स की संख्या 300 मिलियन है, जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी संख्या है। MIUI 12 को Mi 10 Youth Edition के साथ प्रस्तुत किया गया।

MIUI12 के stable update जुलाई के पहले हफ्ते से आने शुरू हो जाएंगे। India के लिए अभी तक कोई ओफ्फिशल न्यूज़ नही आयी है। जल्द ही Mi CEO मनू कुमार जैन इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे।

जाने MIUI 12 का अपडेट कौनसे Devices में आएगा?

MIUI 12 का अपडेट आपको Mi Phones, Redmi Phones, Poco Phones में देखने को मिलेगा ।

1st Stable Update लिस्ट यहाँ देखें।

  • Xiaomi Mi 10 Pro
  • Xiaomi Mi 10
  • Xiaomi Mi 10 Youth Edition
  • Xiaomi Mi 9 Pro
  • Redmi K30
  • Redmi K20 Pro
  • Redmi K20

2nd Stable Update लिस्ट यहाँ देखें।

  • Mi Mix 3
  • Xiaomi Mi 8 series
  • Redmi Note 8 Pro
  • Redmi Note 7
  • Redmi Note 7 Pro

3rd Stable Update लिस्ट यहाँ देखें।

  • Mi Mix 2
  • Redmi 8, 8A
  • Redmi 7, 7A
  • Mi CC9
  • Mi CC9 Pro
  • Mi CC9e

MIUI 12 नई इंटरफ़ेस

MIUI12 में आपको इसके एंड्राइड Ui के पुराने वर्शन MIUI11 से अलग इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। जिसका कुछ हिस्सा आपको iOS Style का देखने को मिलेगा । Xiaomi ने MIUI12 को एनीमेशन के साथ बदलाव किया है। MIUI 12 के साथ आपको आपको Text में Visual Effect देखने को मिलेगा। इसके साथ आपको इसमे Android 10 के जैसे Navigation Gestures मिलेंगे जो आपको कम्पलीट Stock Android का Experience दिलाएगा।

Xiaomi releases MIUI 12 beta eligible device list

MIUI12 आपको अपने साथ Text Visual इफ़ेक्ट दिलाएगा।

इस वर्शन में आपको लाइव वॉलपेपर के साथ Earth Planets मिलेंगे। इन यूनिक वॉलपेपर में आपको नीचे फ़ोटो में दिखाया गया मंगल ग्रह की वॉलपेपर, आप इसे अपने उपयोग के अनुसार परिवर्तन कर सकते हो , Earth के वॉलपेपर पर ज़ूम करके हम इसके अलग अलग हिस्सों के बारे में देख सकते है साथ ही 3-D व्यू भी मिलेगा। जब हम इसे Dark Mode में देखेंगे तो ये ग्रह भी अपने अनुसार Dark Mode में चला जाता है। Always On Display में आपको और भी अच्छे एनीमेशन मिल रहे है।

MIUI 12 update launched

MIUI12 नई Privacy फीचर्स

Xiaomi ने अपनी सेक्यूरिटी फीचर में बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। जिसका परिणाम MIUI12 में देखने को मिल रहा है। ‘Android Enhanced Privacy Protection Test’ TÜV Rheinland के द्वारा प्रमाणित किया है। यहां पर इसमें Flare नाम का एक नया Mode जोड़ा गया है,जो आपके द्वारा दी गयी प्रेमिशन्स को मैनेज करेगा,और आपकी Real Time जीपीएस को ट्रेस करेगा।Barbed Wire फीचर में आपको WI-FI पर एक निर्धारित समय के लिए एक्सेस दिलाएगा। यहां पर एक और फीचर भी है मस्क System फीचर , जो आपकी IMEI, Calls, Calender की जानकारी दूसरे ऍप्स को नही देगा ।

MIUI12 के अन्य फीचर

Xiaomi के मुताबिक ये नए एनीमेशन 1% से भी कम बैटरी प्रयोग करेगा। इसके अंदर आपको Ai Calling फीचर मिलेगा,जो आपके मुताबिक कहे Call करके आपको सेवायें उपलब्ध कराएगा।

अगर आपको और भी टेक ज्ञान चाहिये तो हमे फॉलो करें , कमेंट में अपने सुझाव बताये ।

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles