WhatsApp New Call Waiting ,Fingerprint Lock, Dark Mode Features को ऐसे करे ऑन

WhatsApp New Features Update 2019: क्या आप एंड्रॉयड और आईफोन यूजर हैं, अगर हाँ तो आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप मैसेजिंग एप्लीकेशन को भी अपने फोन में यूज करते होंगे. तो यह खबर खास आपके लिए है.

फेसबुक कंपनी की मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर काफी नये फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं , इस साल व्हाट्सएप ऐप में काफी नए बेहतरीन फीचर जोड़े गए हैं,  इन अपडेट का  काफी लंबे समय से यूजर इंतजार भी कर रहे थे .Whatsapp द्वारा साल 2019 में जो जो  महत्वपूर्ण अपडेट्स आए हैं उनमें  ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा ,ग्रुप एडमिन कंट्रोल,whatsapp who can add me to groups, कॉल वेटिंग, फिंगर प्रिंट लॉक और डार्क मोड जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स शामिल हैं।

ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा और व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन कंट्रोल फीचर्स को पहले ही जोड़ दिया गया था . अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने तीन नये फीचर्स को जोड़ा है जिनकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है . आइए बिना समय गवाएं देखते हैं Whatsapp Messaging Application जोड़े गये नये फीचर्स कौन-कौन से है तथा उनका क्या और कैसे इस्तेमाल कर सकते है .

WhatsApp New Features Update

हाल ही में व्हाट्सएप एप्लीकेशन में 3 नए अपडेट्स आए हैं, क्या आपको इस बारे में पता है अगर नहीं तो चलिए हम बता देते हैं.

Here’s the list of WhatsApp new features update In Hindi.

  1. पहला फिंगरप्रिंट लॉक सिस्टम
  2. दूसरा व्हाट्सएप कॉल वेटिंग सर्विस और
  3. तीसरा डार्क मोड अपडेट्स

जी हां अगर आप व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप यूज करते हैं तोअब आप ऊपर दिए इन सभी नये फीचर्स इसेमाल कर सकते है.  व्हाट्सएप में जोड़े गये इन सभी नये फीचर्स का इंतज़ार uses को काफी समय से था . आइये जानते है की इन नये अपडेट में आपको क्या मिलेगा .

1. व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक :

इस अपडेट के बाद अब सभी यूजर अपने whatsapp  को Automatically अपने फिंगर प्रिंट के द्वारा Lock और Unlock कर सकते है .आप इसमें अपने हिसाब से टाइम भी सेट कर सकते है जिसमे की Immediately , After 1 minute और after 30 minute का आप्शन दिया गया है .

WhatsApp Fingerprint Lock How to Setup

व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक को कैसे सेट करना है यदि आपको नही पता तो यहाँ पर देखें ..फिंगरप्रिंट लॉक को इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है , आप हमारे द्वारा बताये गये इन आसन स्टेप को फॉलो करके इसे Enable कर सकते है .Whatsapp Fingerprint lock कैसे On करे..

WhatsApp Fingerprint Lock How to Setup

स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें और दाहिनी और ऊपर कोर्नर में दिखाई दे रहे तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार  Step 1 – Account > Step 2 – Privacy >Step 3 – Fingerprint Lock में जाएं।
स्टेप 3: Unlock With Fingerprint Ok करे और Step 4 के अनुसार अपना फिंगरप्रिंट देकर इसे ऑन करें।
स्टेप 4: अब यहाँ आप कितनी देर में बाद इसे खुद-ब-खुद लॉक करना चाहते है  , यहां दिए तीन विकल्प में से किसी एक का चयन करें , यहाँ दिए विकल्प के अनुसार पहला विकल्प है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है, 30 मिनट बाद।
स्टेप 5: आप यहाँ इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि सेंडर का मैसेज नोटिफिकेशन में दिखाई दे या फिर नहीं।

2.व्हाट्सएप कॉल वेटिंग सर्विस

अब स्मार्टफोन यूजर्स कॉल वेटिंग फीचर सर्विस को WhatsApp Call के दौरान काम में ले सकते है . हाल ही में whatsapp के नये अपडेट में इस सर्विस को enable कर दिया गया है .इससे पहले  यूजर किसी WhatsApp कॉल या फिर नॉर्मल कॉल पर होते हैं तो उनको कॉल वेटिंग का नोटिफिकेशन नहीं आता है। आपको जो कॉल करता था उसी के पास कॉल वेटिंग शो होता था .परन्तु अब आप चाहे नॉर्मल वॉयस कॉल या फिर WhatsApp वॉयस कॉल कर रहे है तो आपको कॉल वेटिंग का नोटिफिकेशन नज़र आएगा जिसे आप पिक या रिजेक्ट कर सकेंगे ।

WhatsApp Messenge Added Call Waiting Support

इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Whatsapp को Google Play Store पर जाकर अपडेट करना है . यह नया फीचर्स आपको Whatsapp के Version 2.19.352 में मिल जाएगा .

3. व्हाट्सएप डार्क मोड अपडेट्स

मैसेंजिग प्लेटफॉर्म WhatsApp पिछले काफी समय से एंड्रॉइड और iOS ऐप में डार्क मोड फीचर्स ऐड करने पर काम कर रहा है . जिसे लेकर काफी खबरे सामने आ रही है . जानकारी के लिए आपको बता दे की whatsapp का यह नया फीचर्स जल्द ही सभी फोन में देखने को मिलेगा ,क्योकि इस नये फीचर को WhatsApp के नये एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.357 और 2.19.358 में देखा गया है। जल्द ही whatsapp के नये अपडेट में इस फीचर्स को enable किया जा सकता है .

इसे भी पढ़े :

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles