Redmi Note 10 Pro एक बार फिर हुआ महंगा, जाने रियल प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रेडमी ने अपने Redmi Note 10 Pro मोबाइल फोन की कीमत को एक बार फिर बढ़ा दिया है। स्मार्टफोन को लॉन्च हुए सिर्फ 4 महीने ही हुए है और कम्पनी ने इसकी कीमत को दो बार बढ़ा दिया है। ऐसा इसी स्मार्टफोन के साथ नहीं हुआ है। इससे पहले रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा किया जा चूका है और अब रेडमी नोट 10 प्रो की प्राइस भी 1000 रुपये बढ़ाई जा चुकी है।

आपको बता दे कि, redmi note 10 pro स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया गया है। बाकि वेरिएंट के price में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन अब आपको इसका 6GB+128GB स्टोरेज वाला मॉडल खरीदना है तो उसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। तो आइये मोबाइल फोन के प्राइस और फीचर के बारें में विस्तार से जानते है।

Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन प्राइस इन इंडिया

Mi कम्पनी ने रेडमी नोट 10 प्रो मोबाइल को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। अगर फोन के पहले वेरिएंट के price की बात करें तो 6GB RAM + 128GB ROM की कीमत 1000 रुपये बढ़ाने के कारण 17,999 रुपये हो गई है और फोन के 8GB RAM + 128GB ROM (Storage) स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है।

Storage VariantPrice
6GB RAM + 128GB ROM17,999
8GB RAM + 128GB ROM18,999

Redmi Note 10 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर

  • Display : इसके Specifications की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह डिस्प्ले HDR-10 सपोर्ट को सपोर्ट करता है ।
  • Color Options : फोन के तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल है। Dark Night, Vintage Bronze और Glacial Blue.
  • Processor : Redmi Note 10 Pro मोबाइल फोन के प्रोसेसर की बात करें तो, इसमें Qualcomm Snapdragon 732G SoC दिया गया है ।
  • Storage : यह दो वेरिएंट 6GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है ।
  • Battery : फोन को लम्बे समय तक चलाए रखने के लिए इसमें 5020mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 33W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है ।
  • Operating system : स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित है और MIUI 12 पर चलता है ।
  • Cameras : फोन में बेक साइड में चार कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP का सुपर मेक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा लगा है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है ।
  • Weight : स्मार्टफोन का वेट मात्र 192 ग्राम है, जो कि 5020mAh की बैटरी होने के बावजूद इतना ज्यादा नहीं है।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में आपने Redmi Note 10 Pro फोन की बढ़ी कीमत, redmi note मोबाइल फोन 10 pro price in india, Redmi Note 10 Pro 6 128 price in India, रेडमी नोट 10 प्रो 6 128 की कीमत क्या है, रेडमी नोट 10 सीरीज आल स्मार्टफोन प्राइस, रेडमी नोट 10 प्रो मोबाइल फोन स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारें में जाना। जिससे की आपको इस पोस्ट के माध्यम से फोन के रियल प्राइस के बारें में पता चला।

Also Read : BSNL का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान, मिलेगा 100 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles