किसी भी मोबाइल फोन में Photos और Videos हाईड कैसे करें, ताकि किसी को पता ना चले !

टिप्स एंड ट्रिक्स : स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा आज के समय यूजर्स के लिए सिक्योरिटी को बहुत महत्व दिया जा रहा है। जिससे की यूजर्स का ब्रांड पर भरोसा बन सके और साथ ही यूजर्स को भी फायदा होता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए सभी कंपनियां अपने फोन्स में privacy का बहुत ध्यान रखती है। जिसमें हम अंदर ही बिना कोई एप्प डाउनलोड किये अपनी प्राइवेट चीजों को हाईड करके रख सकते है ।

ये तो हो गई उन फोन्स की बात जिनमें हमें privacy का आप्शन पहले से ही मिल जाता है। लेकिन अभी भी बहुत से लोगो के पास पुराने फोन्स ही है। जिनमें कोई भी एप्प लॉक या फोटो और विडियो हाईड करने का आप्शन नहीं मिलता है, तो यह पोस्ट उनके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। आज हम एक ऐसे एप्प के बारें में बताने वाले है। जिसमें आप अपनी गैलरी से कोई भी फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट, और भी बहुत कुछ हाईड कर सकते है और किसी को भनक भी नहीं लगेगी ।

मोबाइल में फोटो और वीडियो हाईड कैसे करें

Step.1 आज आपको जिस आप के बारें में बताने जा रहें है उसका नाम Calculator Lock है, इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की कैलकुलेटर मे फोटो कैसे छुपाए, तो इसके लिए हमनें पूरी जानकारी step by step दी है ।

Step.2 इसके लिए सिंपली गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Calculator Lock सर्च करना है। वैसे तो बहुत से कैलकुलेटर एप्प लॉक मिल जाएंगे। लेकिन आपके लिए एक सिंपल तरीका है जिससे आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस लिंक पर Click करके भी डाउनलोड कर सकते है ।

Calculator Lock

Step.3 डाउनलोड करते ही इंस्टाल होने के बाद इसे ओपन कर लें। कुछ परमीशन मांगेगा जिसे अल्लो करने का बाद आप अपना सिक्योरिटी पासवर्ड लगा सकते है ।

Step.4 जिससे एप्प का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें बहुत से अलग-अलग आप्शन होंगे ।

Step.5 अब आप सोच रहें होंगे कि कैलकुलेटर मे फोटो कैसे छुपाए तो आप जिस भी चीज को हाईड करना चाहते है। उसके आप्शन पर क्लिक करना है और निचे प्लस का लोगो दिया हुआ होगा। जिससे फोन की गैलरी में जो – जो हाईड करना है उसे सेलेक्ट करके done कर देवें। जिसके बाद वो फोटो या विडियो Calculator एप्प लॉक में चला जायेगा ।

Step.6 पास्ट में जब भी हाईड की हुई चीजों को ओपन करना होगा तो कैलकुलेटर एप्प पर जाना होगा और पासवर्ड लगाने के बाद ‘ = ‘ पर क्लिक करके उन्हें देख सकते है ।

पोस्ट के माध्यम से आपने सिखा :

  • Gallery se Photo Hide kaise Kare ?
  • मोबाइल में फोटो और वीडियो हाईड कैसे करें ?
  • गैलरी में फ़ोटो वीडियो कैसे छुपाए ?
  • phone me photo video hide kaise kare ?
  • Hide Photo और Video को Unhide कैसे करें ?

Also Read : आइये जाने, Realme के मोबाइल में App Hide कैसे करें ?

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles