मोबाइल फोन आज के समय में सभी लोगो की जरूरत बना चूका है। कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो दिन रात फोन को यूज़ करते है। एक एंड्राइड यूजर यही चाहता है कि उसके फोन की बैटरी लम्बे समय तक चले और जल्दी चार्ज जो जाये। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि कुछ स्मार्टफोन तो चार्ज होने में 2 से 3 घंटे लेते है। इतने समय तक यूजर इंतजार नहीं कर पता है। तब उसके मन में यह सवाल आता है कि Mobile ko Fast Charge Kaise Kare?
मार्केट में आजकल बहुत से ऐसे भी मोबाइल फोन्स है जो 30 मिनट में चार्ज हो जाते है। लेकिन सभी के पास फास्ट चार्जिंग वाले मोबाइल नहीं होते है। वो तो बस बिना फास्ट चार्जर फोन को फास्ट चार्ज करने का तरीका जानने की कोशिश करते है। क्या आप भी यह जानना चाहते है कि फोन को जल्दी चार्ज कैसे करें, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाली है ।
Mobile ko Fast Charge Kaise Kare :
फोन को फास्ट चार्ज करने के तरीके बहुत से है जिनसे फोन को जल्दी से चार्ज किया जा सकता है। आइये मोबाइल धीमी गति से चार्ज की समस्या को दूर करने के लिए सबसे बेस्ट तरीकों को जानते है ।
मोबाइल तेजी से चार्ज करने के 5 तरीक़े :
- Mobile को स्विच ऑफ करके ।
- Airplane mode/Flight Mode ऑन करके ।
- Original charger इस्तेमाल करके ।
- चार्ज करते समय मोबाइल इस्तेमाल न करें ।
- Backgrounds Apps को बंद करके ।
1. Mobile को स्विच ऑफ करके
स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने का यह सबसे कारगर तरीका है ऐसा करने से मोबाइल के बैकग्राउंड में कोई भी एप्लीकेशन या सर्विस काम नहीं करता है और बैटरी भी खर्च नहीं होती है, जिससे बैटरी के जल्दी चार्ज होने में आसानी होती है अगर आपके पास की-पैड मोबाइल है तो उसमें में यह तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है। आप यह भी सोच रहें होंगे की बिना बिजली के फोन कैसे चार्ज करें, तो यह भी सम्भव है क्योंकि आप power bank या reverse चार्जिंग से फोन को बिना लाइट से चार्ज कर सकते है ।
2. Airplane mode ऑन करके
एयरप्लेन या फ्लाइट मोड तो सभी स्मार्टफोन में मिल जाता है अगर आप फोन को Switch Off नहीं कर सकते है तो एयरप्लेन मोड को ऑन करके भी मोबाइल के धीमी गति से चार्ज होने की समस्या को दूर किया जा सकता है। Flight Mode चालू करने से फोन का नेटवर्क काम करना बंद कर देता है और डाटा ट्रांसफर भी नहीं होता है। जिससे बैटरी कम खर्च होगी साथ ही जल्दी चार्ज भी होगी ।
3. Original charger इस्तेमाल करके
कई बार क्या होता है ना की कुछ लोग अपने फोन को जल्दी से जल्दी चार्ज करने के लिए ज्यादा पॉवर वाला चार्जर यूज़ में ले लेते है जो बहुत गलत है। एक बात हमेशा ध्यान में रखने वाली होती है आपका मोबाइल फोन जितनी चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है उससे ही चार्ज करना चाहिए, वरना बैटरी का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए दुसरे फोन का चार्जर यूज़ न करके सिर्फ ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
4. चार्ज करते समय मोबाइल इस्तेमाल न करें
किसी भी मोबाइल फोन को चार्ज करते समय चलाना आपके लिए और फोन दोनों के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है। कुछ लोगो की आदत होती है, जब फोन डाउन हो जाता है तो वे चार्जिंग पर लगाने के बाद गेम खेलने लग जाते है या फिर किसी का कॉल आता है तो बात करने लग जाते है। ऐसा करने से मोबाइल गर्म हो जाता है, बैटरी भी धीरे चार्ज होती है और फोन में विस्फोट भी हो सकता है तो ऐसा करना आपके लिए भी खतरनाक हो सकता है। इसलिए फोन को बिना कोई छेड़खानी किये आराम से चार्ज होने देवें जिससे फोन को जल्दी चार्ज होने में भी आसनी होगी ।
5. Backgrounds Apps को बंद करके
जब हम फोन को यूज़ करते है तो बैकग्राउंड में बहुत से एप्प एक साथ Run करतें है जिन्हें हम हटाना भूल जाते है, लेकिन यह बात हमेशा ध्यान में रखने वाली है की जब भी फोन को चार्ज लगाया जाये तो बैकग्राउंड में जो भी apps बैटरी ड्रेन कर रहें है उन्हें हटा दे, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होगी। कुछ छोटी छोटी बात ओर है जिन्हें ध्यान में रखने पर भी फोन को तेजी से चार्ज किया जाता है जैसे की GPS, Wifi, Internet और Bluetooth को बंद रखे ।
ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने सिखा :
- मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें ?
- मोबाइल की बैटरी कैसे चार्ज करें ?
- अपने फोन को फास्ट चार्ज कैसे करें ?
- मोबाइल धीमी गति से चार्ज क्यों होता है ।
- मोबाइल को जल्दी चार्ज चार्ज करने का तरीका ।
- बिना फ़ास्ट चार्जर के मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने का तरीका ।
Also Read : मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें ?