एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं! Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye

एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं : आज के समय बहुत से लोग WhatsApp का यूज़ करते है। या यु कहें की WhatsApp लोगो को आपस में जोड़े रखने का एक ऑनलाइन माध्यम है। जिसके माध्यम से लोग अपनी आपसी बातें और फनी video शेयर करते है। ऐसे में काफी लोगो को यह समस्या रहती है कि वो अपने जॉब से सम्बधित या फिर किसी कारण से अपने पर्सनल WhatsApp नंबर अलग रखें जो किसी को पता न हो ।

ek phone main do WhatsApp kaise chalaye : अगर आपको पता नहीं है कि एक फोन में दो WhatsApp कैसे चलाएं जाते है तो, यह टिप्स आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि इसमें हमने आपको दो तरीको से 2 WhatsApp को यूज़ करने की ट्रिक बताई है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्या में एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकता हूँ। तो इसका जवाब है हाँ, और इससे आप आसानी से अपने पर्सनल नंबर को सिक्योर रख सकते है और किसी को पता भी नहीं चलेगा ।

एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाएं?

Step.1 एक ही फोन में दो WhatsApp चलाने के भी बहुत से तरीके है। लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिसमें आपको कोई भी एप्प डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है ।

Step. 2 इसके लिए बस आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है और वहां पर App Clone लिखकर सर्च करना है। इससे आपके सामने वे सभी एप्प आपके सामने आ जाएंगे जो clone को सपोर्ट करते है ।

app cloner

Step. 3 बाद में आपको WhatsApp के आप्शन पर जाना है और clone के आप्शन को इनेबल कर देना है। जिससे अपने आप वह फोन में आ जायेगा और अपने दुसरे नंबर डालकर आप दो WhatsApp यूज़ कर सकते है ।

WhatsApp clone

Step.4 अब आपको दुसरे तरीके के बारें में बताते है। जिसमें आपको एप्प इंस्टाल करने की आवश्यकता पड़ती है, जिसका नाम GB WhatsApp है ।

Step. 4 इसे डाउनलोड करने के लिए आपको फोन के chrome ब्राउज़र पर जाना होगा और वहीं से ही डाउनलोड करना होगा क्योंकि यह प्ले स्टोर पर नहीं उप्लबंध है ।

Step. 5 आप अपने chrome से भी डाउनलोड कर कर सकते है या फिर इस लिंक पर CLICK करके भी डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर लेना है ।

Step. 6 इंस्टाल होते ही ओपन कर लेना है और जिससे आप WhatsApp यूज़ करते है, उसके अलावा जो दूसरा नंबर है उसे डाल दे जिसके बाद उस नंबर पर OTP आएगा, वो लगाने के बाद आपसे कुछ डिटेल मांगेगा जिसे भरने के बाद आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते है ।

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से टू व्हाट्सएप इन वन फोन, ek phone main do whatsapp kaise chalaye, एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाये, क्या एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते है। एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाए। एक मोबाइल में दो व्हाट्स एप डाउनलोड, एक ही फोन में दो नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं। इन सब के बारें में बताया ।

Also Read : Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 64MP के दमदार कैमरा के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles