Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स इंस्टाग्राम से फोटो और विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

इंस्टाग्राम से फोटो और विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

0

Instagram Se Photo or Video Download Kaise Kare : आज के समय में instagram को कौन नही जानता है, इंस्टाग्राम पुरे भारत में यूजर्स के मामले में चौथे स्थान पर है और इंडिया में इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर्स है। साथ ही इंस्टाग्राम एक ऐसी सोशल मीडिया साईट है। जो बहुत कम समय में काफी पॉपुलर हो गयी है। लेकिन इसमें भी एक समस्या आती है। इसमें आप अधिकारिक तौर पर मीडिया फाइल को अपनी गैलरी में सेव नहीं कर पाते हैं। जिसके लिए हमें एक अलग से एप्प डाउनलोड करना पड़ता है।

कई बार क्या होता है ना की इंस्टाग्राम यूज़ करते समय कोई विडियो या फोटो हमें पसंद आ जाती है और उसे हम सेव कर लेते है। लेकिन वहां से सीधे सेव किये गये विडियो सिर्फ इन्स्टा पर ही सेव हो पाते है। Instagram Se Photo or Video Download Kaise Kare, इसका बहुत ही आसान जवाब है, कि प्लेस्टोर में डाउनलोड करने वाले कई Apps मौजूद है। जिनके जरिये आप बहुत आसानी से Insta से अपनी गैलरी में कोई भी मीडिया फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download Instagram photos and videos :

इंस्टाग्राम से फोटो और विडियो डाउनलोड कैसे करें ? यह सब जानने के लिए आपको एक – एक करके सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step.1 कोई भी फोटो या विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एक एप्प इंस्टाल करना होगा जिसका नाम Instake downloader है। इसे ओपन करने के बाद आपको जिस id से फोटो या विडियो डाउनलोड करना है उसे log-in करना है।

Instake downloader

Step.2 इसके बाद आपको अपने उसी इन्स्टा अकाउंट पर जाना जिसे आपने Instake एप्प पर लोग-इन किया है। जो विडियो या फोटो डाउनलोड करना है। उस पर जाये।

Step.3 आपने जो फोटो या विडियो आपने सेलेक्ट किया है उसके दाएं तरफ थ्री डॉट का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।


Step.4 वहां पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Copy Link पर क्लिक करना है इससे पोस्ट का लिंक कॉपी हो जायेगा।

Step.5 अब आपको Instake downloader एप्प को ओपन करना होगा और Insta Post Downloder आप्शन है। वहां पर जो लिंक आपने कॉपी किया है उसे पेस्ट कर देना है।

Step.6 लिंक पेस्ट करने के बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही थोड़ी देर में कोई भी फोटो या विडियो मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा।

whatsapp, twitter, instagram, facebook and youtube users in india :

  • whatsapp users : 53 करोड़
  • youtube users : 44.8 करोड़
  • facebook users : 41 करोड़
  • instagram users : 21 करोड़
  • twitter users : 1.75 करोड़

Also Read :- कोविड -19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? जानिए पूरी प्रक्रिया

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version