20000 से भी कम की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जाने कीमत और विशेषताएं

20000 तक 5G मोबाइल फोन्स यह तो आप सबको पता ही है कि आज के समय में एक अच्छा फीचर लोडेड स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। धीरे धीरे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है। इसलिए स्मार्टफोन भी सस्ते प्राइस रेंज के साथ आने लगे है। जिस कारण एक फीचर स्मार्टफोन खरीदने के लिए फालतू रूपये खर्च करना जरूरी नहीं है ।

बेस्ट 5 मोबाइल फोन अंडर 20000 – अगर आपका बजट 20 हजार रूपये तक है और आप बढ़िया प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और बढ़िया डिस्प्ले वाला मोबाइल फोन खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि इसके माध्यम से हम आपको बेस्ट 5 मोबाइल फोन अंडर 20000 के बारें में बताने वाले है ।

सबसे बढ़िया मोबाइल फोन्स की लिस्ट अंडर 20,000

  1. Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max
  2. Infinix Note 10 Pro
  3. Realme Narzo 30 Pro 5G
  4. Realme 8 Pro
  5. Poco X3 Pro

1. Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max

सबसे पहले हम Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन के बारें में जानते है की इसमें हमें क्या कुछ खास फीचर मिलते है

  1. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है जो कि, 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है
  2. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 732G Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है
  3. फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है, जो 108MP + 8MP + 5MP + 2MP और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. इसमें 5020 mAh की बैटरी मिलती है, वैसे तो मोबाइल फोन 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. ऑनलाइन व ऑफ़लाइन स्मार्टफोन के तीन कलर आप्शन Dark Night, Glacial Blue, Vintage Bronze अवेलेबल है

Redmi Note 10 Pro Max Specifications and features

Price19,999
Modal Name REDMI Note 10 Pro Max
Display16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
ProcessorQualcomm Snapdragon 732G Processor
Battery5020 mAh Li-Polymer Battery
Charger33W Fast Charger
Camera108MP + 8MP + 5MP + 2MP | 16MP Front Camera
Storage8 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
Weight192 Gram

2. Infinix Note 10 Pro

Infinix Note 10 Pro

इनफिनिक्स भी धीरे धीरे मार्केट में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश कर रहा है इसलिए इनफिनिक्स के मोबाइल फोन ने भी बेस्ट 5 मोबाइल फोन अंडर 20000 की लिस्ट में जगह बनाई है

  1. Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन में 6.95 इंच का बड़ा और Full HD+ डिस्प्ले मिलता है यह यह फोन भी OS में Android 11 के साथ आता है
  2. मोबाइल फोन में MediaTek Helio G95 Processor का यूज़ किया गया है जिसकी परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन होने वाली है
  3. स्मार्टफोन में रियर में कैमरे मिलते है, जो 64MP + 8MP + 2MP + 2MP और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. इसमें हमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है, वैसे तो मोबाइल फोन 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. स्मार्टफोन के दो कलर आप्शन 7° Purple और Nordic Secret अवेलेबल है

इनफिनिक्स नोट 10 प्रो प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Price16,999
Modal NameInfinix Note 10 Pro 
Display17.65 cm (6.95 inch) Full HD+ Display
ProcessorMediaTek Helio G95 Processor
Battery5000 mAh Li-ion Polymer Battery
Charger33W Fast Charger
Camera64MP + 8MP + 2MP + 2MP | 16MP Front Camera
Storage8 GB RAM | 256 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
Weight207 Gram

3. Realme Narzo 30 Pro 5G

Realme Narzo 30 Pro 5G

Realme अपनी तरफ से बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च करती है और सारे के सारे टॉप लेवल के होते है उनमें से एक Narzo 30 pro 5g भी है

  1. Realme narzo 30 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है
  2. 5G स्मार्टफोन में MediaTek Helio 800U Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है
  3. पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है जो इस प्रकार है, 48MP + 8MP + 2MP और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. हमें इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है, वैसे तो मोबाइल फोन 30W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. स्मार्टफोन के दो कलर आप्शन ”ब्लेड सिल्वर, स्वॉर्ड ब्लैक” अवेलेबल है और फोन का Weight 194 ग्राम है

रियलमी नारजो 30 प्रो 5जी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Price18,999
Modal NameRealme Narzo 30 Pro 5G
Display16.51 cm (6.5 inch) Full HD+ Display
ProcessorMediaTek Dimensity 800U Processor
Battery5000 mAh Battery
Charger30W Fast Charger
Camera48MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
Storage8 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
Weight194 Gram

4. Realme 8 Pro

Realme 8 Pro
  1. Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच का full HD+ डिस्प्ले मिलता है
  2. 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G Processor का यूज़ किया गया है
  3. पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है, जिसमें 108MP + 8MP + 2MP + 2MP और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. हमें इसमें 4500 mAh की बैटरी मिलती है, मोबाइल फोन 50W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. मोबाइल फोन के तीन कलर आप्शन Illuminating Yellow, Infinite Black, Infinite Blue मार्केट में अवेलेबल है

रियलमी 8 प्रो प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Price19,999
Modal NameRealme 8 Pro
Display16.26 cm (6.4 inch) Full HD+ Display
ProcessorQualcomm Snapdragon 720G Processor
Battery4500 mAh Battery
Charger50W Fast Charger
Camera108MP + 8MP + 2MP + 2MP | 16MP Front Camera
Storage8 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
Weight176 Gram

5. Poco X3 Pro

Poco X3 Pro
  1. POCO X3 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा, Full HD+ डिस्प्ले मिलता है और यह यह फोन भी OS में Android 11 के साथ आता है
  2. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है, जो शायद इस प्राइस रेंज में आपको नही मिलने वाला है
  3. स्मार्टफोन में रियर में कैमरे मिलते है, जो 48MP + 8MP + 2MP + 2MP और फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  4. इसमें हमें 5160 mAh की बैटरी मिलती है, वैसे तो मोबाइल फोन 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  5. स्मार्टफोन के तीन कलर आप्शन अवेलेबल है गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू साथ ही फोन का Weight 213 ग्राम है

पोको X3 प्रो प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Price18,999
Modal NamePoco X3 Pro
Display16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
ProcessorQualcomm Snapdragon 860 Processor
Battery5160 mAh Lithium-ion Polymer Battery
Charger33W Fast Charger
Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP | 20MP Front Camera
Storage6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
Weight213 Gram

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना

  • B20000 तक 5G मोबाइल फोन्स
  • Best phone under 20000 in India 2021
  • 20 हजार तक की प्राइस रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन कौन से है
  • टॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 20000 लिस्ट 2021
  • सबसे बेस्ट कैमरा वाला मोबाइल फोन 2021

Read Also : Infinix 5A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6,699 प्राइस में मिलती है 5000 mAh की बड़ी बैटरी

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles